Home » बिल्डिंग भारत – टेक्नोलॉजी इनोवेशन और नई निर्माण सामग्री पर चर्चा करने के लिए जयपुर संस्करण का आयोजन
Seminar organised to discuss technology innovation and new building material
Seminar organised to discuss technology innovation and new building material
Business Featured

बिल्डिंग भारत – टेक्नोलॉजी इनोवेशन और नई निर्माण सामग्री पर चर्चा करने के लिए जयपुर संस्करण का आयोजन

टेक्नोलॉजी इनोवेशन और नई निर्माण सामग्री पर चर्चा करने के लिए एसोसिएशन ऑफ इन्फ्रास्ट्रक्चर इण्डस्ट्री (इण्डिया) की ओर से आज यहा आईटीसी राजपुताना में जयपुर संस्करण का आयोजन किया गया जो राजस्थान में निर्माण के विकास में मदद करती है। एसोसिएशन ऑफ इन्फ्रास्ट्रक्चर इण्डस्ट्री (इण्डिया) भारत में निर्माण उद्योग के प्रभावशाली लोगों के लिए इस प्रकार की सेमीनार्स और कार्याशालाओं का आयोजन करती है। बिल्डिंग भारत के जयपुर संस्करण का आयोजन बांगड़ सीमेन्ट के सहयोग से किया गया।

इस अवसर पर ट्रस्टी एवं एसोसिएशन ऑफ इन्फ्रास्ट्रक्चर इण्डस्ट्री (इण्डिया) के महानिदेशक श्री रजनीश दासगुप्ता ने कहा ‘‘ एसोसिएशन ऑफ इन्फ्रास्ट्रक्चर इण्डस्ट्री (इण्डिया) को बिल्डिंग भारत के जयपुर संस्करण को पेश करते हुए काफी गर्व महसूस हो रहा है। बैठक में उपस्थित होने वाले लोग राजस्थान के निर्माण उद्योग से प्रभावित लोगों को एक साथ लाएंगे। बिल्डिंग भारत जयपुर संस्करण जयपुर के ठेकेदारों और सिविल इंजीनियरों को न केवल तकनीकी दृष्टिकोण से बल्कि निर्माण सामग्री और सुरक्षा मानकों में नवाचारों से परिचित कराने के लिए समर्पित है, जिन्हें विश्व स्तर पर स्वीकार और अपनाया जा रहा है।‘‘

इस अवसर पर बांगड सीमेन्ट के ज्वाइंट प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) श्री सुमित मल्होत्रा ने कहा,‘‘ठेकेदार किसी भी निर्माण उद्योग का आधार स्तम्भ होते हैं और उनकी प्रेक्टिस सम्बन्धी प्रोजेक्ट की गुणवत्ता मानाकों को बदल सकती हैं। सबसे हरित उत्पादों (ग्रीन प्रोडेक्ट) तैयार करने में बांगड़ सीमेन्ट इस उद्योग में सबसे अग्रणी है तथा एक आत्मनिर्भर और नया भारत बनाने के लिए कई तकनीकी नवाचारों की पेशकश करता है।‘‘ 

श्री आनन्द सारस्वत, प्रेसीडेंट, कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन ऑफ राजस्थान ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा ‘‘राजस्थान में निर्माण की बेहतरी के लिए कार्यरत कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन ऑफ राजस्थान प्रदेश के कॉन्ट्रेक्टर्स के सामूहिम विचारों, मुद्दो और समाधान का प्रतिनिधित्व करता है। विभिन्न श्रम कानूनों और मुद्दों, सुरक्षा मानकों, भूकम्प रोधी निर्माण डिजाइन्स और विकास पर चर्चा करने के लिए बिल्डिंग भारत जयपुर संस्करण के तहत प्रभावशाली लोगों के साथ चर्चा करने के लिए आयोजित इस सेमीनार में एसोसिएशन ऑफ इंफ्रास्ट्रक्चर इण्डस्ट्री (इण्डिया) और बांगड़ सीमेन्ट के साथ राजस्थान के निर्माण के विकास के लिए साझेदारी करते हुए हमें खुशी हो रही है।‘‘