बीएलएस इंटरनेशनल लिमिटेड जो कि एक आउटसोर्सिंग और टेक्नोलॉजी सेवाएं देने वाली कम्पनी है, निरन्तर विकास ओर अग्रसर है ।यह कम्पनी वीज़ा और पासपोर्ट जारी करने के कार्य के प्रबंधन द्वारा शासकीय स्तर पर और विश्वस्तर पर डिप्लोमैटिक मिशन में सहायता देती है। यह कम्पनी भी अनलॉक के बाद लाभ पाने वाली कम्पनियों में से एक है।
यह स्थिति कम्पनी के इर्द-गिर्द जारी कई सकारात्मक विकास के बावजूद है। सबसे पहले हाल ही में कम्पनी की बीएलएस इंटरनेशनल की सब्सिडियरी, स्टारफिन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को दो बैंकों पंजाब नेशनल बैंक व सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा भारत सरकार के फाइनेंशियल इनक्लूजन मिशन को सहायता करने के लिए सूचीबद्ध किया गया। कम्पनी आधिकारिक तौर पर सम्पूर्ण भारत में ग्रामीण/सेमी अर्बन/ अर्बन/ मेट्रो आदि क्षेत्रों में लास्ट माइल बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने वाली कॉरपोरेट बिजनेस करसपोंडेंट (बीसी) बन गई।
बीएलएस इंटरनेशनल की सब्सिडियरी, स्टारफिन पहले से ही बैंक ऑफ बड़ौदा के लिए कॉरपोरेट बीसी; स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लिए नेशनल बीसी; उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के लिए कॉरपोरेट बीसी; तथा पंजाब नेशनल बैंक के लिए माइक्रोफाइनेंस एजेंसी के रूप में सूचीबद्ध है।
इस सबके के अतिरिक्त, अक्टूबर माह में, वैश्विक स्तर पर प्राइवेट इक्विटी मेजर वाले ब्लैकस्टोन ने, (ईक्यूटी) प्राइवेट इक्विटी तथा *कोनी एंड ह्यूजेन्टोब्लर फाउंडेशन (केएचएफ) के साथ एक डेफिनेटिव (निर्णायक) एग्रीमेंट साइन किया है। ताकि वीज़ा प्रोसेसिंग कंपनी वीएफएस ग्लोबल के अधिकतम शेयर्स को 2.5 बिलियन यूएस डॉलर्स के वैल्यूएशन पर पाया जा सके। पिछले साल वीएसएफ ने 18.6 करोड़ वीज़ा आवेदन प्रोसेस किये थे जिसकी वैल्यू 13.44 यूएस डॉलर प्रति आवेदन के हिसाब से थी जबकि बीएलएस इंटरनेशनल ने 5.2 करोड़ वीज़ा प्रोसेस किये थे, अर्थात इसका वैल्युशन 5 यूएस डॉलर प्रति आवेदन था। यह प्रदर्शित करता है कि कम्पनी वैल्यूएशन के स्तर पर और आगे बढ़ सकती है। यह कंपनी बीएसइ एवं एनएसई दोनो में रजिस्टर्ड है ।
Add Comment