Home » एचपी ने भारत में लॉन्च किए नए शक्तिशाली ओमेन 16 गेमिंग नोटबुक्स
Business Education Entertainment Featured

एचपी ने भारत में लॉन्च किए नए शक्तिशाली ओमेन 16 गेमिंग नोटबुक्स

एचपी ने भारत में अपने गेमिंग पीसी पोर्टफोलियो में नया नोटबुक एचपी ओमेन 16 पेश किया है। नए गेमिंग नोटबुक में 16:9 आसपेक्ट रेशियो के साथ 16.1 इंच स्क्रीन है जो एएए गेम्स पर इमर्सिव विज़ुअल एक्सपीरियंस के लिए सबसे उपयोगी है जो कैज़ुअल और अनुभवी गेमर्स के लिए उपयुक्त है। किसी भी फ़ीचर से समझौता किए बिना इसका वज़न 2.3 किग्रा है। यह आज के समय में बाज़ार में उपलब्ध सबसे हल्के गेमिंग लैपटॉप्स में से एक है। स्थायी पर्यावरण के प्रति एचपी की प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए नए ओमेन डिवाइसों के कुछ कलपुर्जों को इस्तेमाल किए जा चुके रीसाइकल किए गए समुद्र में फेंके गए प्लास्टिक से बना है जिसमें रीसाइकल किया गया एल्युमीनियम स्टैंप्ड कवर शामिल है।

विक्रम बेदी, सीनियर डायरेक्टर (पर्सनल सिस्टम्स), एचपी इंडिया मार्केट ने कहा, “गेमिंग पीसी सेगमेंट में इनोवेशन को गति देने के मामले में अग्रणी भूमिका निभाते हुए हम ऐसा गेमिंग ईकोसिस्टम बनाने में भरोसा करते हैं जो हर तरह के गेमर्स की ज़रूरतों को पूरा कर सके- यानी मुख्य रूप से गेमिंग करने वालों, शौकीनों और पेशेवर गेमर्स। भारत में पीसी की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हम परफॉर्मेंस, डिज़ाइन, थर्मल और बैटरी लाइफ़ के मामले में उद्योग के लिहाज से अग्रणी इनोवेशन के साथ अपने गेमिंग पोर्टफोलियो में लगातार सुधार कर रहे हैं। नए ओमेन 16 की लॉन्चिंग के साथ हम नई टैक्नोलॉजी विकसित करने का काम जारी रखे हुए हैं, ताकि अपने ग्राहकों को बेहतर गेमिंग अनुभव दिया जा सके।”

कीमत और उपलब्धता:एचपी ओमेन 16 लैपटॉप्स एचपी वर्ल्ड स्टोर, एचपी ऑनलाइन स्टोर और अन्य जाने-माने बड़े फॉर्मैट के रिटेल और ऑनलाइन स्टोर पर 1,39,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है।

एचपी ने हमेशा ही ग्राहकों से मिली जानकारी के आधार पर किए गए इनोवेशन पर ध्यान देती है। एचपी इंडिया गेमिंग लैंडस्केप रिपोर्ट 2021 के मुताबिक, 89 फीसदी भारतीय गेमर्स का मानना है कि स्मार्टफोन के मुकाबले पीसी पर बेहतर गेमिंग अनुभव मिलता है। इसके अलावा, सर्वे में हिस्सा लेने वाले 59 फीसदी लोगों का मानना है कि बड़ा विज़ुअल डिस्प्ले सबसे प्रमुख वजहों में से एक है जिसके लिए वे पीसी गेमिंग को पसंद करते हैं। अध्ययन से यह भी पता चलता है कि सर्वे में शामिल पीसी इस्तेमाल करने वालों में एक तिहाई लोग खरीदारी के बारे में निर्णय लेते हुए गेमिंग के फीचर्स को प्राथमिकता देते हैं। गेमिंग पीसी चुनते समय लोग बेहतर प्रोसेसिंग स्पीड (65 फीसदी) और ग्राफिक्स क्षमताओं (64 फीसदी) पर सबसे ज़्यादा ध्यान देते हैं।

गेमिंग के शौकीनों के लिए खास तौर पर इस नए ओमेन 16 बेहतर फैन और विंड-पाइप टैक्नोलॉजी के साथ श्रेणी के लिहाज से बेहतरीन थर्मल की मदद से शानदार फ्रेमरेट की सुविधा देता है। कस्टमाइज़ेशन के ज़्यादा विकल्पों के साथ यह लैपटॉप नए 11 जेनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर और NVIDIA® GeForce® RTX™ 30 सीरीज़ के साथ आता है, ताकि गेमिंग परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाया जा सके। गेमप्ले के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए यह सभी गेम को 1080 पिक्सेल और 60 एफपीएस पर चलाता है। इस डिवाइस में 1xपीसीआईई जेनरेशन4 एसएसडी स्टोरेज शामिल है।