Home » टर्टल वैक्स ने लांच की नई प्रोडक्ट रेंज
Automobile Featured

टर्टल वैक्स ने लांच की नई प्रोडक्ट रेंज

सर्दियों के मौसम में लोग अपने साथ-साथ अपने वाहनों का भी खासा ख्याल रख रहे हैं। इसी के चलते शिकागो की कार केयर उत्पाद निर्माता कंपनी टर्टल वैक्स ने विंटर सीजन में आपके व्हीकल्स को प्रभावी सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रोडक्ट रेंज प्रस्तुत की है। इनमें पेंट वर्क, व्हील, टायर्स, अपहोस्ट्री और प्लास्टिक को सुरक्षित रखने के लिए प्रोडक्ट्स शामिल हैं। इसके साथ ही दो-पहिया और चार-पहिया वाहनों के सर्फेस एरिया को भी सुरक्षित रखने के लिए प्रोडक्ट शामिल हैं।

टर्टल वैक्स व्हीकल के इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों के लिए अग्रणी और आकर्षक कीमत वाले टर्टल वैक्स उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करता है। ये कार केयर प्रोडक्ट्स सर्दियों की विषम परिस्थितियों में कार को साफ, चमकदार, हेल्दी और लंबे समय तक टिकाऊ बनाने की गारंटी देते हैं। साथ ही टायर केयर, पेंट वर्क प्रोटेक्शन, ऑडर रिमूवर, ग्लास क्लीनर, ट्रिम रिस्टोरर आदि को सहेजने का काम करते हैं।

कंपनी मैनेजमेंट के अनुसार सर्दियों में टायर अक्सर गंदे हो जाते हैं और सख्त गंदगी जम जाती है, जिसे निकालना मुश्किल होता है। ऐसे में टर्टल वैक्स ऑल व्हील एंड टायर क्लीनर को रिम्स और टायरों से ब्रेक डस्ट, गंदगी और जमी हुई गंदगी को हटाने के लिए प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही कार के पेंटवर्क पर जमी भारी गंदगी को टर्टल वैक्स एक हाई परफॉर्मेंस कार शैम्पू ‘ एम.ए.एक्स. पॉवर कार वॉश’ से आसानी से साफ किया जा सकता है। साथ ही व्हीकल पर लगे निशानों को मिटाने के लिए टर्टल वैक्स स्क्रैच रिपेयर एंड रिन्यू लगाया जा सकता है। पेंट को सुरक्षित करने करने के लिए, टर्टल वैक्स आईस सील एंड शाइन नए बेहतर फॉर्मूले के साथ कारनौबा वैक्स से युक्त है, जो बेहतर विकर्षक और चमक के लिए एक परफेक्ट वैक्स है।

इसके आलावा कंपनी के प्रोडक्ट रेंज में कार में आने वाली दुर्गंध को हटाने के लिए टर्टल वैक्स पॉवर आउट ऑडर-एक्स होल कार ब्लास्ट शामिल है। यह दुर्गंध को नष्ट कर देता है, जहां भी  वो होती है और एक सुखद कैरेबियन क्रश सुगंध छोड़ता है, जो 30 दिनों तक रहती है। वहीं, कार की विंडशील्ड को हटाने के लिए टर्टल वैक्स क्लियरव्यू ग्लास क्लीन बेहद कारगर है।

ज्ञात हो कि टर्टल वैक्स, व्हीकल केयर सेक्टर में नए इनोवेशन और प्रोडक्ट रेंज से जुड़ी हुई है, जो लगभग 75 सालों से ऐसे ही उत्पादों को बाजार में पेश कर रही है, जिसकी मदद से लोग अपने वाहनों की देखभाल कर पाते हैं। जानकारी के अनुसार टर्टल वैक्स की स्थापना बेन हिर्श ने साल 1944 में की थी। उन्होंने अपने परिवार के बाथटब में दुनिया की पहली लिक्विड ऑटो पॉलिश “प्लास्टोन“ का आविष्कार किया था। साल 1946 में प्लास्टोन के नाम को टर्टल वैक्स में बदल दिया गया। इसी के बाद से ही एक प्रतिष्ठित ब्रांड की स्थापना हुई और अब इस ब्रांड के उत्पाद दुनिया भर के 120 से ज्यादा देशों में बेचे जा रहे हैं।