आईडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) लिमिटेड ने फिक्स्ड इनकम फंड मैनेजमेंट टीम में शामिल होने वाले वरिष्ठ फंड मैनेजर के रूप में श्री गौतम कौल की नियुक्ति की घोषणा की। 20 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, श्री कौल यील्ड कर्व में निश्चित आय रणनीतियों के प्रबंधन में गहरी विशेषज्ञता रखते हैं। इससे पहले वे एक्टिव और पैसिव रणनीतियों में 27,000 करोड़ रुपए की एसेट्स का प्रबंधन कर चुके हैं। श्री कौल ने अपनी बी.कॉम और एमबीए की पढ़ाई पूरी की और प्रमुख सिक्योरिटीज के साथ-साथ एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में काम किया है।
सुयश चौधरी, हेड-फिक्स्ड इनकम, आईडीएफसी एएमसी ने कहा कि “हमें खुशी है कि गौतम आईडीएफसी एएमसी परिवार में शामिल हुए हैं। पिछले दो दशकों में उनका ट्रैक रिकॉर्ड, लगातार बेहतरीन प्रदर्शन देने के लिए बाजार की गहराई से समझ को सही फैसलों के साथ निवेश को बेहतर रिटर्न में बदलने की क्षमता बेमिसाल है। उनकी क्षमताओं का हमारी कार्यशैली के साथ एक मजबूत तालमेल का मतलब है कि वह हमारी बढ़ती टीम में पूरी तरह से फिट हैं।”
श्री कौल श्री सुयश चौधरी के साथ आईडीएफसी कॉर्पारेट बॉन्ड फंड और आईडीएफसी बैंकिंग और पीएसयू डेट फंड का सह-प्रबंधन करेंगे। वह श्री हर्षल जोशी के साथ आईडीएफसी गिल्ट 2027 और 2028 इंडेक्स फंड और श्री बृजेश शाह के साथ आईडीएफसी मनी मैनेजर फंड का सह-प्रबंधन भी करेंगे।
आईडीएफसी एएमसी ने हाल ही में श्री नेमिश शेठ को इक्विटी फंड मैनेजमेंट टीम में नियुक्त करने की भी घोषणा की थी। 12 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, श्री शेठ आईडीएफसी आर्बिट्रेज फंड, आईडीएफसी इक्विटी सेविंग्स फंड, आईडीएफसी सेंसेक्स ईटीएफ और आईडीएफसी निफ्टी ईटीएफ का प्रबंधन करने वाली टीम का हिस्सा होंगे। वह अपने साथ इक्विटी, आर्बिट्रेज और पैसिव फंड मैनेजमेंट में व्यापक अनुभव लेकर आए हैं, जहां आईडीएफसी एएमसी अपने पोर्टफोलियो का और विस्तार करना चाहता है।
Add Comment