Home » लघु कारोबारों के लिए माइक्रोसॉफ़्ट टीम्स इसेंशियल्स
Business Featured

लघु कारोबारों के लिए माइक्रोसॉफ़्ट टीम्स इसेंशियल्स

माइक्रोसॉफ्ट ने बुधवार को टीम्स इसेंशियल्स को आम तौर पर उपलब्ध कराने की घोषणा की जो माइक्रोसॉफ्ट टीम्स की पहली ऐसी पेशकश है जिसे खास तौर पर छोटे कारोबारों के लिए डिज़ाइन किया गया है। टीम्स इसेंशियल्स छोटे कारोबारों को काम करने के मिलेजुले परिवेश में आपसी सहयोग, जुड़ाव और उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिए पेशेवर और किफायती मीटिंग समाधान उपलब्ध कराता है। प्रति व्यक्ति प्रति महीने 100 रूपये के खर्च के साथ टीम्स इसेंशियल्स बाज़ार में उपलब्ध सबसे किफायती ऑनलाइन मीटिंग और सहयोग समाधान है।

जरेद स्पाटारोकॉरपोरेट वाइस प्रेसिडेंटमॉडर्न वर्कमाइक्रोसॉफ्ट ने कहा, “हमें पता है कि पिछले 20 महीने छोटे कारोबारों के लिए कितने मुश्किल रहे हैं। उन्हें टूल्स और टैक्नोलॉजी तक सीमित पहुंच के साथ नई चीज़ें अपनाने के लिए बेहद लचीलापन दिखाना पड़ा। टीम्स इसेंशियल्स को खास तौर पर छोटे कारोबारों की अनोखी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है जिससे वे काम करने के इस नए दौर में अपनी जगह बना सकें।”

टीम्स इसेंशियल्स, पेशेवर मीटिंग करने और एक ही जगह पर आपसी सहयोग के लिए व्यापक सीमाएं और सुविधाएं देता है जिनमें ये शामिल हैं: 30 घंटे तक की असीमित ग्रुप मीटिंग्स, 300 लोगों तक की मीटिंग आयोजित करने की सुविधा,प्रत्येक यूज़र को 10 जीबी क्लाउड स्टोरेज। टीम्स इसेंशियल्स में टीम्स के मुफ्त वर्शन में उपलब्ध मौजूदा और नई सुविधाएं शामिल हैं जो छोटे कारोबारों की ज़रूरतों को पूरा करती हैं।

आसान और साधारण निमंत्रण जिसके लिए सिर्फ़ ईमेल पते की ज़रूरत होती है। अगर किसी यूज़र के पास टीम्स नहीं है तो मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए किसी तरह के साइन-अप, साइन-इन या इंस्टॉलेशन की ज़रूरत नहीं होती है, आउटलुक कैलेंडर के इंटिग्रेशन के साथ ही नए गूगल कैलेंडर इंटिग्रेशन से माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में मीटिंग शेड्यूल करना आसान हो जाता है* जल्द आ रहा है, मीटिंग लॉबी, वर्चुअल बैकग्राउंड, टूगैदर मोड, लाइव क्लोज़्ड कैप्शन और लाइन रिएक्शन जैसे पेशेवर मीटिंग टूल्स और क्षमताएं, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में चैट्स के साथ आप कभी भी संदर्भ या निरंतरता नहीं खोते क्योंकि वह हमेशा उपलब्ध रहता है, फटाफट ग्रुप प्रोजेक्ट शुरू करें और किसी के भी साथ मीटिंग का आयोजन करें, टीम के साथियों को कोई टास्क दें और लोगों की राय जानने के लिए पोल क्रिएट करें, वह भी एक ऑल इन वन हब में, नए स्मॉल बिज़नेस ग्रुप चैट टेंप्लेट के साथ*जल्द आ रहा है डेस्कटॉप और वेब पर 

लिंक्डइन डेटा के मुताबिक, 1 नवंबर 2020 के मुकाबले छोटे कारोबारों में नौकरियों की पोस्टिंग में 81.9 फीसदी सालाना वृद्धि हुई है। पहले के मुकाबले कहीं अधिक छोटे कारोबारों को कहीं से भी लोगों को भर्ती करने की ज़रूरत है। साथ ही, उन्हें ऐसी टैक्नोलॉजी की ज़रूरत है जिससे कर्मचारी काम करने के नए तरीकों का इस्तेमाल कर सकें जैसे कि एक ही समय पर और अलग-अलग समय पर आपसी सहयोग से काम करना। टीम्स इसेंशियल्स छोटे कारोबारों को काम करने, सहयोग करने और वृद्धि करने के किफायती तरीकों की पेशकश करता है। ग्राहक टीम्स वेब साइट से सीधे या अलग-अलग माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड पार्टनर्स से टीम्स इसेंशियल्स खरीद सकते हैं।