Home » निटको का जयपुर में सबसे बड़े शोरूम खुला
Business Featured

निटको का जयपुर में सबसे बड़े शोरूम खुला

टाइल्स, मार्बल और मोज़ैक के क्षेत्र में देश की जानीमानी इंटीरियर ब्रांड कंपनी निटको ने हाल ही में गुलाबी नगरी जयपुर में अपना सबसे बड़ा डीलरशिप शोरूम खोला है। सेनेका ट्रेडलिंक प्रा. लि. के साथ भागीदारी में खोले गए इस शोरूम के जरिए कंपनी ने शहर में अपनी पुख्ता पहचान स्थापित कर ली है।

यह नया फ्रैंचाइज़ी स्टोर 2500 वर्गफीट क्षेत्रफल में फैला है। यहां पर ग्राहकों के लिए प्रेरणास्पद डिजाइनों, विभिन्न आकारों, रंगों और उम्दा क्वालिटी में टाइलों की विस्तृत रेंज प्रदर्शित की गई है।

किलों और महलों के इस ऐतिहासिक शहर के निवासी शोरूम में आकर निटको उत्पादों की संपूर्ण रेंज में से अपनी मनपसंद टाइलें चुन सकते हैं। यहां बहुत से कलैक्शन डिस्प्ले पर रखे हैं जिनके संग ग्राहक कंपनी के प्रीमियम उत्पादों का अनुभव कर सकते हैं।

निटको लिमिटेड के जनरल मैनेजर-सेल्स मनोज पारीक ने कहा, ’’जयपुर की इस सुंदर नगरी में हमारा यह नया स्टोर हमारे ग्राहकों को निटको के विविध उत्पादों से रूबरू कराएगा जिससे उन्हें ज्यादा खूबसूरती के साथ अपने इंटीरियर को डिजाइन करने में मदद मिलेगी। जब भी ग्राहक संतुष्टि की बात आती है तो हम हमेशा सबसे आगे रहते हैं।’’

सेनेका ट्रेडलिंक प्रा. लि. जयपुर के आनंद कंडोई ने कहा, निटको जैसी प्रतिष्ठित कंपनी की सहभागिता में जयपुर में शोरूम खोलने से निश्चित तौर पर शहरवासियों को फायदा होगा क्योंकि सरफेस डिजाइन उत्पादों जैसे टाइलों, मार्बल व मोज़ैक के कारोबार में निटकोएक मशहूर नाम है। इस साझेदारी से हम बहुत खुश हैं और आशा करते हैं की कंपनी के साथ हमारा संबंध बहुत दूर तक चलेगा।