Home » ह्यूंडई ने ‘ग्रेट इंडिया ड्राइव’ 5.0 को दिखाई हरी झंडी
Automobile Featured

ह्यूंडई ने ‘ग्रेट इंडिया ड्राइव’ 5.0 को दिखाई हरी झंडी

देश की पहली स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्रदाता और शुरुआत से ही सबसे बड़ी निर्यातक ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने आज हरियाणा के गुरुग्राम में ह्यूंडई मोटर इंडिया के कॉर्पोरेट मुख्यालय से ‘ग्रेट इंडिया ड्राइव’ के 5 वें संस्करण को हरी झंडी दिखाई। ह्यूंडई के ‘प्रोग्रेस फॉर ह्यूमैनिटी’ के ग्लोबल विजन के अनुरूप ‘ग्रेट इंडिया ड्राइव’ 5.0 उन लोगों और स्थानों की कहानियों को सामने लाएगा, जिन्होंने भारत की प्रगति की यात्रा में एक मजबूत भूमिका निभाई है और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक उज्जवल और बेहतर राष्ट्र के विकास में योगदान दिया है।

इस अभियान पर टिप्पणी करते हुए ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के प्रबंध निदेशक और सीईओ श्री एसएस किम ने कहा, ‘पिछले 25 वर्षों में एचएमआई ने आधुनिक और उन्नत तकनीकों को सामने लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिन्होंने प्रोग्रेस फॉर ह्यूमैनिटी के ग्लोबल विजन को साकार करने में मदद की है। हमारा प्रयास है कि इंटेलिजेंट टेक्नोलॉजी, सस्टेनेबिलिटी और इनोवेशन के तीन स्तंभों पर बने इनोवेटिंग सॉल्यूशंस की मदद से लोगों को क्वालिटी टाइम से जोड़ा जाए। अपने पांचवें संस्करण में भी ग्रेट इंडिया ड्राइव देशभर में अनूठे क्षणों और यात्राओं को कैप्चर करना जारी रखेगा क्योंकि यह भारत की प्रगति और उन लोगों व स्थानों को दर्शाता है जिन्होंने इस प्रगति में योगदान दिया है। नई पीढ़ी के ग्राहकों के लिए आधुनिक और उन्नत तकनीकों को पेश करने में अगुआ के रूप में हमारे सेग्मेंट के अग्रणी उत्पाद CRETA, VENUE, ALCAZAR और i20 N Line ग्रेट इंडिया ड्राइव के 5वें चैप्टर में नए और अनोखे पल जोड़ने के लिए तैयार हैं।’

‘प्रोग्रेस फॉर ह्यूमैनिटी’ के विजन को दर्शाते हुए ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन ने सामुदायिक विकास और सस्टेनेबिलिटी पर केंद्रित कार्यक्रम भी शुरू किए हैं। ग्रेट इंडिया ड्राइव 5.0 के फ्लैग ऑफ समारोह में ह्यूंडई मोटर इंडिया ने गुरुग्राम के उपायुक्त श्री यश गर्ग के साथ अपनी तालाब बहाली परियोजना के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) भी साझा किया। कंपनी गुरुजल सोसायटी के सहयोग से गुरुग्राम के सोहना, पटौदी और फर्रुखनगर ब्लॉक में 3 तालाबों का विकास करेगी। इन तीनों तालाबों को मिलाकर सालाना 9.3 करोड़ लीटर भूजल पुनर्भरण (ग्राउंड वाटर रीचार्ज) की क्षमता होगी। इसके अलावा, सस्टेनेबल लीडरशिप बनने के एचएमआईएल के लक्ष्य की दिशा में इसने ‘ध्यान दो’ के नाम से सड़क सुरक्षा अभियान संदेश के साथ एक अद्वितीय टाउन हॉल परियोजना शुरू करने की भी घोषणा की है, जो सड़क सुरक्षा और सार्वजनिक/निजी परिवहन चालकों के स्वास्थ्य पर ध्यान देगी। यह पहल एचएमआई को समाज व लोगों के लिए अधिक अवसर पैदा करने में मदद करेगी और जीवन जीने के अधिक टिकाऊ तरीके की ओर बढ़ने में मदद करेगी।

ह्यूंडई ने देशभर में अनूठी कहानियों, अपनी जड़ों से जुड़े व प्रकृति से सामंजस्य स्थापित करने वाले लोगों को जोड़ने और उन जगहों पर ह्यूंडई की आधुनिक, उन्नत व दक्ष कारों के जरिये पहुंचने की अवधारणा के साथ ‘ग्रेट इंडिया ड्राइव’ की शुरुआत की थी। 2021 में 4 आइकॉनिक ह्यूंडई कारें CRETA, VENUE, ALCAZAR और i20 N Line को प्रदर्शित किया जाएगा, जो एडवांस्ड मोबिलिटी के कई पहलुओं को दर्शाती हैं। इनसे ग्राहकों को अनूठा ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलेगा, जहां ग्राहक अनूठी कहानियों के माध्यम से सुरम्य स्थानों का अनुभव लेंगे।