“ अपैक्स इंडिया फाउंडेशन ”, न्यू देहली द्वारा, पर्यावरण के क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य के लिए बिरला कारपोरेशन लिमिटेड, चंदेरिया की यूनिट बिरला सीमेंट वर्क्स एवं चंदेरिया सीमेंट वर्क्स को “गोल्ड अवार्ड” से सम्मानित किया गया है I
इस उपलक्ष मे दिनांक 25.11.2021 को गोवा के नोवोटेल होटल मे आयोजित समारोह मे मुख्य अतिथि सेवानिवृत कर्नल श्री पी. के. सहगल एवं सेवानिवृत महानिदेशक ऍफ़.एस.एल.आई श्री ऍम. आर. राजपुत के द्वारा बिरला कारपोरेशन लिमिटेड के श्री विनोद पालीवाल, जनरल मैनेजर (सतत विकास) एवं श्री अजय तिवारी, जनरल मैनेजर (सुरक्षा) को पुरूस्कार प्रदान किया गया I
बिरला सीमेंट वर्क्स ने पर्यावरण सरंक्षण के लिए कई क्षैत्रो मे कार्य किया है उनमे से मुख्य रूप से जल सरंक्षण, ऊर्जा सरंक्षण, वायु गुणवत्ता मे सुधार, वाटर हार्वेस्टिंग एवं दूसरे उद्योगों से उत्पादित अपशिष्टों को पुनः चक्रित कर पर्यावरण के क्षैत्र मे अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है I
इस अवसर पर कम्पनी के यूनिट हेड श्री सुनील सूद ने कहा की कम्पनी उत्पादन के साथ-साथ सतत विकास के लिए अग्रसर है I साथ ही कम्पनी द्वारा आने वाली पीढ़ियों के लिए भी पर्यावरण को सरंक्षित रखने हेतु प्रयास किए जा रहे है I इस अवसर पर उन्होंने सभी कर्मचारियों को बधाई दी है I
Add Comment