Home » 30,000वीं निसान मैग्‍नाइट कार की हुई डिलीवरी
Automobile Featured

30,000वीं निसान मैग्‍नाइट कार की हुई डिलीवरी

निसान मैग्‍नाइट ऐसा पहला ग्‍लोबल प्रोडक्‍ट था जिसने निसान नैक्‍स्‍ट ट्रांसफॉर्मेशन प्‍लान लॉन्‍च किया है जो ग्राहकों को बेहतर मूल्‍य उपलब्‍ध कराने वाले क्‍वालिटी प्रोडक्‍ट्स को लेकर कंपनी की नीति को दर्शाता है।

श्री जिलॉम कार्टियर, निसान AMIEO चेयरपर्सन– अफ्रीकामिडल ईस्‍टइंडियायूरोप और ओशनिया रीजन ने अपनी भारत यात्रा के मौके पर, गुड़गांव स्थित एक डीलरशिप में आयोजित समारोह में एक ग्राहक को 30,000वीं निसान मैग्‍नाइट की चाबियां सौंपी। चेयरपर्सन ने निसान इंडिया टीम को निसान मैग्‍नाइट के लॉन्‍च के लिए निसान ग्‍लोबल प्रेसीडेंट्स अवार्ड भी प्रदान किया जो कि निसान इंडिया परिचालनों के लिए पहला पुरस्‍कार है।

श्री जिलॉम कार्टियर ने कहा, ”मैं  निसान नैक्‍स्‍ट ट्रांसफॉर्मेशन प्‍लान के तहत्निसान इंडिया ऑपरेशंस को निसान मैग्‍नाइट के सफल लॉन्‍च के लिए ग्‍लोबल प्रेसीडेंट अवार्ड प्रदान करते हुए बेहद खुशी महसूस कर रहा हूं। इस कार के माध्‍यम से हमने भारत कें बेहद प्रतिस्‍पर्धी एसयूवी सेग्‍मेंट को नए सिरे से परिभाषित करने का इरादा किया था। निसान मैग्‍नाइट वास्‍तव मेंभारत में डिजाइनटैक्‍नोलॉजी और विश्‍वस्‍तरीय भारतीय मैन्‍यूफैक्‍चरिंग के जरिए ड्राइविंग इनोवेशन के लिए प्रति निसान की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

साइनन ऑज़कॉमप्रेसीडेंटनिसान मोटर इंडिया ने कहा, ”निसान मैग्‍नाइट को कंपनी की ग्‍लोबल ट्रांसफॉर्मेशन रणनीति के तहत् कोर मॉडल के तौर पर लॉन्‍च किया गया है और यह मेक इन इंडियामेक फॉर द वर्ल्‍ड’ के तहत् भारत समेत विदेश में निसान की मौजूदगी को मजबूती देने में अहम् भूमिका निभा रही है। हम अपने ग्राहकोंबिज़नेस पार्टनर्स और कर्मचारियों के आभारी हैं जिन्‍होंने बाजार में निसान मैग्‍नाइट को पहले ही साल में इतनी जबर्दस्‍त सफलता दिलायी है।

निसान मोटर इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा, “ऑल-न्‍यू निसान मैग्‍नाइट ने वाहन बाजार में नई पहल करते हुए एसयूवी श्रेणी में मूल्‍यों को नए सिरे से परिभाषित किया है। मीडिया से मिले सम्‍मानों के साथ-साथ अब ग्‍लोबल निसान प्रेसीडेंट अवार्ड के रूप में विशेष उपलब्धि वास्‍तव में, निसान इंडिया फैमिली के लिए गर्व का अवसर है। हम कंपनी की विभिन्‍न टीमों के इनोवेशन और उनके प्रयासों की सराहना करते हैं और इस पुरस्‍कार को ग्राहकों को समर्पित करते हैं जिनके निसान मैग्‍नाइट के प्रति प्‍यार ने ही इसे बिग बोल्‍ड ब्‍युटिफुल सफलता दिलायी है। फिलहाल निसान मैग्‍नाइट की बुकिंग्‍स का आंकड़ा 72,000 तक पहुंच चुका है जो कि भारत के खास ग्राहकों के बीच इस कार की लोकप्रियता का प्रमाण है।”

बीजू बालेंद्रनप्रबंध निदेशक तथा मुख्‍य कार्यकारी अधिकारीआरएनएआईपीएल ने कहा, हमें 30,000वीं निसान मैग्‍नाइट पेश करते हुए खुशी है। हम अपने सप्‍लायर पार्टनर्स की मदद और उनके सहयोग के चलते इस उपलब्धि को हासिल कर पाए हैं। अब हम जल्‍द-से-जल्‍द अपने ग्राहकों के लिए हाइ-क्‍वालिटी कारों को उपलब्‍ध कराने के लिए उत्‍साहित हैं और इसके लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। और जीएनपीए अवार्ड वास्‍तव मेंनिसान मैग्‍नाइट के सफर क महत्‍वपूर्ण उपलब्धि है।”