Home » जीडीपी विकास दर में 9.4 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान: एचडीएफसी बैंक
Featured Finance

जीडीपी विकास दर में 9.4 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान: एचडीएफसी बैंक

एचडीएफसी बैंक ने वित्तीय वर्ष 2022 के दौरान वर्ष दर वर्ष आधार पर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विकास दर में 9.4 प्रतिशत की विकास दर का अनुमान लगाया है। हमें विश्वास है कि अर्थव्यवस्था वित्तीय वर्ष 2022 की चौथी तिमाही के अंत तक पूर्व महामारी के उत्पादन स्तर तक पहुंच जायेगी। एचडीएफसी बैंक के अर्थशास्त्रियों की रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023 के लिये हम जीडीपी में 7.5 प्रतिशत बढ़त की उम्मीद करते है।

एचडीएफसी बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही के पूर्वावलोकन के अनुसार 30 नवम्बर को जारी होने वाले जीडीपी  प्रिंट में वर्ष दर वर्ष 7.8 प्रतिशत के विकास दर की संभावना है। सकल मूल्य वर्धित (जीवीए) आधार पर वर्ष दर वर्ष पर हम 7.3 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद करते है इस तिमाही में उच्च कर राजस्व संग्रह एवं कम सबसिडी भुगतान के चलते जीडीपी एवं जीवीए का अन्तर बढ़ने की संभावना है।

क्रमिक आधारपर वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी में 9.75 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है जो कि वित्तीय वर्ष 2022 की पहली तिमाही में 16.9 प्रतिशत का संकुचन था क्योकि आर्थिक गतिविधियों ने दूसरी तिमाही में गति पकड़ी है।

यह रिपोर्ट कहती है, दबी मांग के समर्थन और यात्रा बन्दिशें हटने से आर्थिक गतिविधियां अगस्त की शुरुआत में महामारी की दूसरी लहर से पहले की स्थिति में पहुंच गई और उसके बाद से मजबूत ही बनी हुई हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर तिमाही में कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर चार प्रतिशत रहेगी जबकि उद्योग क्षेत्र में यह 6.3 प्रतिशत और सेवा क्षेत्र के लिए 8.6 प्रतिशत रहेगी। अगर सकल मूल्य-वर्द्धन के नजरिये से देखें तो दूसरी तिमाही में वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत रह सकती है।

जब सकल मूल्य वर्धित (जीवीए) के आधार पर देखा जाए तो सितम्बर 2021 की तिमाही की वृद्धि 7.3 प्रतिशत होगी, बैंक का अनुमान है, यह बताते हुए कि जीडीपी और जीवीए के बीच का अंतर उच्च कर इस तिमाही में भुगतान राजस्व संग्रह और कम सब्सिडी द्वारा संचालित होने की संभावना है।