Home » रेनेसंस ग्लोबल ने वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही और प्रथम छमाही के परिणामों की घोषणा
Business Featured

रेनेसंस ग्लोबल ने वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही और प्रथम छमाही के परिणामों की घोषणा

ब्रांडेड और विशिष्ट ज्वेलरी प्रोडक्ट कंपनी,रेनेसंस ग्लोबल लिमिटेड ने 30 सितंबर,2021 को समाप्त तिमाही और छमाही के अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की है. वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही कामकाज की आय  4,771 मिलियन हुई डायरेक्ट टू कंजूमर बिजनेस की आय 128 प्रतिशत  बढ़कर  204 मिलियन हुई एबिटा  11.3 प्रतिशत  मार्जिन के साथ  538 मिलियन हुई कर बाद लाभ सुधर कर  283 मिलियन हुआ.

वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही और प्रथम छमाही के कामकाज पर टिप्पणी करते हुए रेनेसंस ग्लोबल लिमिटेड के वाइस चेयरमैन और ग्लोबल सीईओ, श्री सुमित शाह ने कहा, “हम सहर्ष सूचित करते हैं कि हमने वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उत्साहजनक कामकाज किया है.दूसरी तिमाही में आय में 6 प्रतिशत और  कर बाद लाभ में 24 प्रतिशत वार्षिक की वृद्धि हुई है ( प्लेन गोल्ड आय को समायोजित करने के बाद पुनरकथित  आधार पर वृद्धि दर ), प्रथम छमाही की आय में 42 प्रतिशत और कर बाद लाभ में 9.5 गुना वार्षिक की वृद्धि हुई है. हमारे ज्यादा मार्जिन वाले ब्रांडेड ज्वेलरी क्षेत्र के सुधारित योगदान और हमारे डायरेक्ट टू कंजूमर बिजनेस में जोरदार वार्षिक वृद्धि के कारण मुख्यत: यह वृद्धि हुई.तिमाही में हमें हमारे मुख्य ग्लोबल मार्केट नार्थ अमेरिका और यूरोप की खपत में जोरदार सुधार दिखाई दिया जिससे कामकाज में और सुधार हुआ.

हमारा ग्लोबल ब्रांडेड बिजनेस हमारे लिए एक मुख्य व्यूहात्मक ग्रोथ फोकस क्षेत्र है. इस क्षेत्र को  मजबूत करने के लिए हमने हाल में एक स्ट्रैटेजिक एडवाइजरी बोर्ड का गठन किया है जिसमें उद्योग के विभिन्न अनुभव के साथ तीन विख्यात एग्जीक्यूटिव का समावेश है. यह बोर्ड हमारे लीडरशिप टीम के साथ निकट रूप से कार्य कर रहा है जो हमारी भावीपरियोजनाओं के मुख्य चरणों में दिशा निर्देश और मार्गदर्शन प्रदान कर रहा है तथा कंपनी को और मजबूत तथा टिकाऊ ग्रोथ के अगले चरण में ले जा रहा है.तिमाही के दौरान हमने एवरीडे एलिगेंस ज्वेलरी के अधिग्रहण की भी घोषणा की है. यह सौदा ग्लोबल ब्रांडेड ज्वेलरी क्षेत्र में उपस्थिति बढ़ाने कीहमारी व्यूहनीति के अनुरूप है