Home » भारती एयरटेल ने ईएसजी के लिए बनाई निदेशकों की समिति
Business Featured

भारती एयरटेल ने ईएसजी के लिए बनाई निदेशकों की समिति

भारत के प्रमुख कम्यूनिकेशन सोल्यूशन्स प्रोवाइडर, भारती एयरटेल (“एयरटेल”) ने आज घोषणा की कि पर्यावरणस्थिरता पर अपना ध्यान केंद्रित करने के लिए निदेशक मंडल की एक समिति (“ईएसजी समिति”) का गठन किया है। बोर्ड में लीड इंडिपेंडेंट डायरेक्टर मनीष केजरीवाल ईएसजी कमेटी के चेयरमैन होंगे। कमेटी के अन्य बोर्ड सदस्य में डी.के.मित्तल, स्वतंत्र निदेशक; निसाबा गोदरेज, स्वतंत्र निदेशक, राकेश भारती मित्तल,गैर-कार्यकारी निदेशक और एयरटेल के (भारत और दक्षिण एशिया)प्रबंध निदेशक और सीईओ गोपाल विट्टल हैं।

ईएसजी कमेटी ईएसजी लक्ष्यों, अवसरों और बेहतर कार्यप्रणाली पर कंपनी की प्रगति के लिए रणनीतिक मार्गदर्शन और निगरानी प्रदान करेगी। इसमें स्थायी बिजनेस प्रैक्टिस के माध्यम से जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौतियों का जवाब देने की पहल भी शामिल होगी।

भारती एयरटेल के अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल ने कहा “कारोबारियों की जिम्मेदारी है कि वे जलवायु परिवर्तन से निपटने और समावेशी विकास सुनिश्चित करने के वैश्विक प्रयासों में योगदान करने के लिए अपने ईएसजी एजेंडा को तेज करें। एयरटेल ने हमेशा कॉरपोरेट गवर्नेंस, पारदर्शिता के उच्च मानक स्थापित किए हैं और सक्रिय रूप से एक व्यापक ईएसजी रोडमैप तैयार किया है। यह अधिकार प्राप्त समिति सुनिश्चित करती है कि ईएसजी स्थायी व्यावसायिक प्रथाओं के माध्यम से सभी स्टेकहोल्डर्स के लिए एक दीर्घकालिक मूल्य बनाये जो कि बोर्ड की प्राथमिकता है।”

ईएसजी की एयरटेल पर पहल : एयरटेल पहले ही साइंस बेस्ड टार्गेट्स इनिशिएटिव के ‘व्यावसायिक महत्वाकांक्षा 1.5 डिग्री सेल्सियस’ अभियान में शामिल हो चुका है और अपने नेटवर्क संचालन से कार्बन फुटप्रिंट और उत्सर्जन को कम करने के लिए लक्ष्यों को अपनाया है। इसके साथ, एयरटेल प्रमुख वैश्विक कॉरपोरेशन की लीग में शामिल हो गया है, जिन्होंने एसबीटीआई द्वारा आउटलाइन किए 1.5 डिग्री सेल्सियस मार्ग के लिए प्रतिबद्ध किया है -सीडीपी, यूनाइटेड नेशंस ग्लोबल कॉम्पैक्ट, वर्ल्ड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (डब्ल्यूआरआई) और वर्ल्ड-वाइड फंड फॉर नेचर के बीच साझेदारी है ।

एयरटेल वित्त वर्ष 2021 से वित्त वर्ष 2031 तक आधार वर्ष के रूप में 1 और 2 ग्रीन हाउस गैस (जीएचजी) उत्सर्जन 50.2% कम करने के लिए प्रतिबद्ध है।, एयरटेल इसी समय सीमा में 3 जीएचजी उत्सर्जन 42% के दायरे को पूरी तरह से कम करने के लिए प्रतिबद्ध है।, एयरटेल अपने नेटवर्क संचालन, ऊर्जा कुशल बुनियादी ढांचे और प्रक्रियाओं में त्वरित ग्रीन एनर्जी को अपनाने के साथ-साथ अपने कार्यस्थलों पर स्थाई व्यावसायिक प्रैक्टिस को लागू कर इसे हासिल करेगा ।