बॉलीवुड में अब तक आपने महिलाओं पर कई फिल्में देखी होंगी जिनमें वो लाचार और बेचारी दिखाई गई हैं। मगर अब एक ऐसी कॉमेडी फिल्म आ रही है जिसमें लोगों को मर्द की बेचारगी दिखाई जाने वाली है। हम बात कर रहे हैं फैमिली-कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘ये मर्द बेचारा’ (Yeh Mard Bechara) की, फिल्म की कहानी मर्दानगी से जुड़ी रूढ़ियों को तोड़ने के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में ‘बरेली की बर्फी’ और ‘शुभ मंगल सावधान’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं मशहूर एक्ट्रेस सीमा पाहवा (Seema Pahwa) उनकी बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस मनुकृति पाहवा नजर आने वाली हैं। इस फिल्म से मनुकृति पाहवा, एक्टर विराज राव (Viraaj Rao) और माणिक चौधरी डेब्यू कर रहे हैं।
19 को रिलीज होगी कॉमेडी फिल्म “ये मर्द बेचारा”
November 16, 2021
1 Min Read
Add Comment