प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर, केबीसी ग्लोबल लिमिटेड (पूर्व में कारडा कंस्ट्रक्शंस लिमिटेड के नाम से जानी जाती) कंपनी ने 25 अक्टूबर, 2021 को आयोजित बोर्ड मीटिंग में अपने एक एजेंडा के रूप में 30 सितंबर, 2021 को समाप्त दूसरी तिमाही के कंपनी के अनआडिटेड वित्तीय परिणामपर विचार करने के बाद मंजूरी दी।वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही में परिचालन आय वित्त वर्ष 21 की दूसरी तिमाही के ₹ 202.29 मिलियन से मामूली घटकर ₹172.62 मिलियन रही। रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए “बिजनेस सपोर्ट सर्विस“ का नया आयसेगमेंटपेश होने से वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही में एबिडिटा वित्त वर्ष 21 की दूसरी तिमाही के ₹55.09 मिलियन से 72.64% बढ़कर ₹95.10 मिलियन हुआ। वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 21 की दूसरी तिमाही के ₹ 20.83 मिलियन से 115.42% बढ़कर ₹ 44.87 मिलियन हुआ। वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही में कर बाद लाभ मार्जिन वित्त वर्ष 21 की दूसरी तिमाही की 9.72% से बढ़कर 21.31%हुई।
वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही के कामकाज पर टिप्पणी करते हुए श्री नरेश कारडा, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा “ वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही में दूसरे लॉकडाउन के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था के खुलने और वैक्सीनेशन मुहिम बढ़ने और अच्छे गवर्नेंस से हम सुधार के मार्ग पर हैं। “2022 तक सभी को घर” देने के प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप देश के किफायती आवास क्षेत्र को बढ़ावा मिला है। भारत के रियल एस्टेट क्षेत्र में वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही से बिक्री में सुधार होने की उम्मीद है और फलस्वरूप कंपनी के कार्य क्षेत्र में ग्रोथ दिखाई दिया है। कंपनी के पास इस समय निर्माणाधीन 19 परियोजनाएं हैं जिसमें ग्रेटर नासिक में रेजिडेंशियल, कम कमर्शियल और कमर्शियलका समावेश है तथा महाराष्ट्र और गोवा राज्य में सिविल कांट्रैक्टर की 8 परियोजनाएं हैं। इसके बावजूद वित्त वर्ष 2 की दूसरी तिमाही में हमारी परिचालन आय वित्त वर्ष 21 की दूसरी तिमाही की₹202.29 मिलियन से मामूली घटकर ₹172.62 मिलियन रही, हमारी एबिटडा और कर बाद लाभ मार्जिन वित्त वर्ष 21 की दूसरी तिमाही के क्रमश:₹55.09 मिलियन और ₹21.03 मिलियन से 72.64% और 115.42% बढ़कर वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही में ₹95.10 मिलियन और₹ 44.87 मिलियन हुई। मुख्यत: बिजनेस सपोर्ट सर्विस के नए सेगमेंट के प्रवेश के कारण यह वृद्धि हुई। यह अधिक मार्जिन वाला क्षेत्र है। जिसमें रियल एस्टेट क्षेत्र में कंसलटेंसी और बिजनेस एडवाइजरी सेवा प्रदान करने का समावेश है।
Add Comment