लन्दन स्थित फिनटेक ब्रिजवेव ने गोपीनाथ नटराजन को एशिया के लिए डायरेक्टर सॉल्यूशन के रूप में अपनी प्रबन्धन टीम में शामिल करने की घोषणा की है। गोपीनाथ विगत दो वर्षों तक यस सिक्योरिटज में कार्यरत रहने के बाद ब्रिजवेव में शामिल हुए, जहां वे प्रोडेक्ट एवं इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो का काम देख रहे थे, जो कि तकनीक आधरित और ट्रेडिशनल ऑफरिंग्स तक फैला हुआ था। उन्होंने डिजीटल प्रोडेक्ट इनिशिएटिव, प्राइवेट क्लाइंट, प्रोडेक्ट मार्केटिंग, एडवाइजरी और इसके वैकल्पिक समाधानों के लिए 50 से अधिक की टीम का प्रबन्धन किया।
आईआईएफएल में एएमसी व्यवसाय संचालित करने और कोटक सिक्योरिटीज में गैर विवेकाधीन पोर्टफोलियो व्यवसाय का नेतृत्व करने सहित धन निवेश उद्योग में उनका एक दीर्घकालिक अनुभव रहा है।
एशिया जैसे रणनीतिक बाजार के लिए सॉल्यूशन हेड के रूप में गोपीनाथ कम्पनी के निरंतर विकास के लिए भागीदारों और उनके ग्राहकों के लिए राइट-फिट सॉल्यूशन्स पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए प्रमुख भागीदारों और उनके ग्राहकों को शामिल करेंगे।
इस नियुक्ति पर ब्रिजवेव के सीईओ ब्रुस केथ ने कहा ‘‘भारत विशेष रूप से और एशिया आमतौर पर हमारे लिए बहुत रणनीतिक बाजार रहे हैं। हम इन बाजारों की बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए अपनी टीम बना रहे हैं और मुझे खुशी है कि गोपीनाथ हमारे साथ जुड़ रहे हैं। हम बाजार के अवसर के बारे में एक समान दृष्टिकोण साझा करते हैं और उनका अनुभव और नेटवर्क धन और निवेश पारिस्थितिकी तंत्र में साझेदारी बनाने और वितरित करने में महत्वपूर्ण होगा।‘‘
इस नियुक्ति पर अपनी टिप्पणी में गोपीनाथ नटराजन ने कहा ‘‘ब्रिजवेव संस्थागत गुणवत्ता एआई और मशीन लर्निंग मॉडल का लोकतंत्रीकरण करने का भविष्य है जिसका उपयोग रिटेल इन्वेस्टर्स, एसेट मैनेजर्स और सलाहकारों द्वारा आसान वित्तीय निवेश निर्णय लेने के लिए समान रूप से किया जा सकता है।‘‘
Add Comment