Home » मां ने किडनी देकर दिया 10 साल के मासूम को दूसरा जीवन
Featured Health Care

मां ने किडनी देकर दिया 10 साल के मासूम को दूसरा जीवन

दस साल के ईशान (परिवर्तित नाम) को उसकी मां ने किडनी देकर दूसरी बार जीवन दिया है। जन्मजात एक ही किडनी के साथ जी रहे ईशान की एकमात्र किडनी भी फेल हो गई तो डॉक्टर्स ने उसका सफल ट्रांसप्लांट किया। यह अनोखा केस शहर के सीके बिरला हॉस्पिटल में हुआ जहां रीनल ट्रांसप्लांट टीम ने यह जटिल केस सफलतापूर्वक किया।

माता-पिता को नहीं थी बेटे की एक ही किडनी की जानकारी —  अस्पताल केसीनियर नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. अश्विनी ने बताया कि नसीराबाद निवासी ईशान को बचपन से एक ही किडनी थी लेकिन उसके माता-पिता को यह समस्या मालूम नहीं थी। कुछ समय पहले ही उन्हे यह पता चला था कि उसकी एकमात्र किडनी भी फेल हो चुकी है और वह डायलिसिस पर आ गया था। उसका बीपी बहुत बढ़ा हुआ था, खून की कमी हो गई थी, शारीरिक विकास भी नहीं हो रहा था जिसके कारण वह काफी कमजोर था और उम्र से काफी छोटा लगता था। हमने उसके माता-पिता को सलाह दी कि बच्चे की किडनी ट्रांसप्लांट भी की जा सकती है और उन्होंने हमारी सलाह मान ली।

कम उम्र में किडनी ट्रांसप्लांट करना बेहद चुनौतिपूर्ण —  इस केस में काफी चुनौतियां थी। हॉस्पिटल के सीनियर यूरोलॉजिस्ट डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि बच्चे की मां उसे किडनी दे रही थीं। एक व्यस्क व्यक्ति की किडनी को सिर्फ 10 साल के बच्चे में ट्रांसप्लांट करने में रिस्क फैक्टर्स थे जिन्हें ध्यान में रखकर सर्जरी की गई। किडनी लगने के बाद उसे अधिक रक्त की आवश्यकता हो रही थी। बच्चे के हार्ट की 20 प्रतिशत कार्यक्षमता सिर्फ किडनी में रक्त आपूर्ति करने के लिए ही लग रही थी। मात्र 16 किलो के बच्चे में इस स्थिति को सामान्य रख पाना बेहद मुश्किल था क्योंकि दूसरे अंगों में रक्त आपूर्ति बाधित होने की संभावना थी। सर्जरी के दौरान भी रक्त प्रवाह को ठीक बनाए रखना बहुत चुनौतिपूर्ण था। सर्जरी के बाद व्यस्क किडनी की फिल्टर करने की क्षमता भी मरीज की उम्र के मुताबिक कहीं अधिक थी जिसके कारण उसे ज्यादा पेशाब आ रहा था। ऐसे में हमने मरीज को देने वाले फ्लुड का भी ध्यान रखा।

डॉक्टर्स ने बताया कि ट्रांसप्लांट के बाद ईशान तेजी से रिकवर कर रहा है। ट्रांसप्लांट के बाद वह अब तक दो बार फॉलोअप के लिए आ चुका है। पहले ईशान माता-पिता की गोद में या व्हीलचेयर पर आता था लेकिन अब वह खुद चलकर डॉक्टर के पास आ रहा है। जल्द ही वह पूर्णत: अपनी सामान्य दिनचर्या में लौट जाएगा।