Home » मार्स रिग्‍ली की गैलेक्‍सी चॉकलेट ब्रैंड भारत में उपलब्‍ध
Business Featured

मार्स रिग्‍ली की गैलेक्‍सी चॉकलेट ब्रैंड भारत में उपलब्‍ध

चॉकलेट, च्‍युइंग गम, मिंट्स और फ्रूटी कंफेक्‍शंस की विश्‍व की अग्रणी निर्माता मार्स रिग्‍ली, जो कि M&M’S, SNICKERS, ORBIT, एवं SKITTLES जैसे शानदार उत्‍पादों की पेशकश करती है, भारत में अपने महत्‍वपूर्ण सफर के दौरान,अपने सबसे पसंदीदा ग्‍लोबल आइकॉनिक ब्रैंड गैलेक्सी के ‘मेड इन इंडिया, फॉर इंडिया’लॉन्‍च की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं।

इस लॉन्‍च के साथ ही, गैलेक्सी अब भारत में स्‍थानीय तौर पर निर्मित होने वाले मार्स रिग्‍ली के पोर्टफोलियो में शामिल दूसरा प्रमुख चॉकलेट ब्रैंड बना है, जो कि खेद, पुणे स्थित इसकी चॉकलेट फैक्‍टरी में तैयार किया जाएगा। SNICKERS भारत में तैयार होने वाला पहला ब्रैंड था।

गैलेक्सी , ने 1960 में अपनी शुरुआत के समय से ही चॉकलेट के अनुभव को नए सिरे से परिभाषित किया है, और अब इसे गैलेक्सी सिग्‍नेचर रेसिपी की मदद से, जो कि स्‍मूद चॉकलेट अनुभव को और बढ़ाती है, भारतीय उपभोक्‍ताओं के लिए इनोवेट और लोकलाइज़ किया गया है। इसकी सिग्‍नेचर चॉकलेट मेकिंग रेसिपी में शामिल है एक नया हीट स्‍टेबल फार्मूला जो कि भारतीय ग्राहकों को वैसा ही स्‍मूद क्रीमी अहसास दिलाता है जिसके लिए यह प्रोडक्‍ट मशहूर रहा है। इसके साथ ही, भारत मार्स रिग्‍ली के लिए फुली हीट रोबस्‍ट गैलेक्सीपोर्टफोलियो लॉन्‍च करने तथा अलग-अलग कीमतों पर वही पहले जैसा स्‍मूद चॉकलेट अनुभव प्रदान करने वाला पहला मार्केट बन गया है। 10 रुपये  एवं  20 रुपये  की शुरुआती कीमतों पर स्‍मूद मिल्‍क तथा क्रिस्‍पी वेरिएंट्स में उपलब्‍ध प्रोडक्‍ट्स के लिए भारत ऐसा पहला बाजार बन गया है। 

‘मेड इन इंडिया, फॉर इंडिया’ गैलेक्सी पोर्टफोलियो के लॉन्‍चपर कल्पेश आर परमार, कंट्री जनरल मैनेजर, मार्स रिगली, इंडिया ने कहा,“मार्स रिग्‍ली में, हमारा प्रयास हमेशा से भारतीय घरों के लिए ऐसी आइकॉनिक और क्‍वालिटी चॉकलेट पेश करने का रहा है जो भारतीय स्‍वाद की कसौटियों पर खरी उतर सकें। आज हमें अपने नए गैलेक्सीमेड इन इंडिया पोर्टफोलियो की घोषणा करते हुए खुशी है जिसकी सिग्‍नेचर रेसिपी से चॉकलेट का अनुभव कई गुना बढ़ जाएगा। गैलेक्सीऐसा ग्‍लोबल ब्रैंड है जिसके पीछे 60 वर्षों का लंबा इतिहास है और यह दुनियाभर में सबसे बड़े चॉकलेट ब्रैंड्स तथा टैबलेट ब्रैंड में से है। यह लॉन्‍च भारत में हमारी टैबलेट रेंज को बढ़ाने के मकसद के अनुरूप है, और नया गैलेक्सी पोर्टफोलियो जो कि फुली हीट रोबस्‍ट है, 10 रुपये  की शुरुआती कीमत से लेकर अलग-अलग कीमतों पर वही स्‍मूद चॉकलेट अनुभव प्रदान करता है और उपभोक्‍ताओं को अलग-अलग अवसरों पर प्‍योर चॉकलेट का लुत्‍फ लेने का अवसर देता है।