ब्लो मोल्डिंग, इंजेक्शन मोल्डिंग और कस्टमाइज्ड मोल्डिंग की एक सबसे बड़ी निर्माता, मित्सु केम प्लास्ट लिमिटेड ने 30 नवंबर 2021 को समाप्त तिमाही और छमाही के अपने अनऑडिटेड वित्तीय परिणामों की घोषणा की है। वित्तवर्ष 22 की प्रथम छमाही में कंपनी की कुल आय 116.73 करोड़ रूपये हुई है जबकि एबिडिटा 13.08 करोड रूपये का एवं शुद्ध लाभ 6.15 करोड़ रूपये का हुआ। वित्त वर्ष 22 की प्रथम छमाही में परिचालन का नकद प्रवाह 12.69 करोड रूपये का हुआ।
कंपनी की वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही में कुल आय 57.88 करोड रूपये की हुयी जिस पर शुद्ध लाभ 2.59 करोड रूपये का हुआ।
कामकाज पर टिप्पणी करते हुए मित्सु केम प्लास्ट लिमिटेड के चेयरमैन, श्री जगदीश देढ़िया ने कहा, “वित्त वर्ष 22 की प्रथम छमाही में हमारी आय और लाभ में वित्त वर्ष 21 की प्रथम छमाही की तुलना में अच्छा ग्रोथ दिखाई दिया. इस अवधि के दौरान हमने हमारे संपत्ति आवंटन का अति बुद्धिमत्तापूर्वक उपयोग किया.
वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही चुनौतीपूर्ण तिमाही थी क्योंकि इस तिमाही में क्रूड के मजबूत भाव के कारण कच्चे माल की लागत बढ़ी, अन्य खर्चों में भी वृद्धि हुई जिससे हमारी मार्जिन प्रभावित हुई. इस तिमाही के दौरान ग्लोबल लॉजिस्टिक खर्च में भी भारी वृद्धि हुई जिसके कारण हमारे अधिकांश निर्यात उन्मुख ग्राहकों ने अपने निर्यात शिपमेंट को स्थगित कर दिया जिससे ऑर्डर बुक होने के बावजूद हम प्रभावित हुए, हम आयबुक करने में समर्थ नहीं थे।
लेकिन इस पूरी स्थिति में अच्छी बात यह रही कि हमारे द्वारा पूर्व तिमाहियों में उठाए गए प्लांट और प्रोसेस आशावाद के कदम से हमें कठिन स्थिति को सीमित करने में मदद मिली।
Add Comment