Home » Wahl ने फेस्टिव रेंज पेशकश की
Business Featured

Wahl ने फेस्टिव रेंज पेशकश की

दीपावाली और भाई दूज का त्यौहार बस आने ही वाला है। उपहार देने के मौसम में लोगों को अक्सर क्रिएटिव कशमकश से गुजरना पड़ता है कि अपने प्रियजनों को क्या गिफ्ट दें। गिफ्ट सिर्फ आंखों के लिए ही नहीं बल्कि उस इंसान के लिए उपयोगी भी होना चाहिए जिसको ये दिया जा रहा है।

भारत में एक दशक से अपनी मौजूदगी के साथ पर्सनल केयर और ग्रूमिंग इंडस्ट्री में लीडर, Wahl, पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए विशेष रूप से क्यूरेटेड ग्रूमिंग प्रॉडक्ट्स की एक पूरी रेंज पेश करके खुश है। प्रॉडक्ट रेंज में पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए ग्रूमिंग डिवाइसेस, महिलाओं के लिए ग्रूमिंग और स्टाइलिंग टूल्स शामिल हैं। ये डिवाइसेस ट्रेंडी रंगों में आते हैं और आपके अपनों को तुरंत पसंद आने के साथ ही हिट हो जाने वाले हैं।

Wahl की कोशिश बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंच बनाने की है। इस बात को ध्यान में रखते हुए, आने वाले त्यौहारी मौसम के लिए Wahl सभी प्रॉडक्ट रेंज्स पर डिस्काउंट दे रहा है। ये डिस्काउंट्स सिर्फ फेस्टिव सीजन के लिए और स्टॉक खत्म होने तक उपलब्ध होगा। यहां पेश हैं Wahl की तरफ से कुछ आकर्षक और बेहतरीन प्रॉडक्ट्स जो इस मौसम के लिए परफेक्ट गिफ्ट हैं।

पुरुषों के लिए Wahl कलर प्रो हेयर क्लिपर कलर कॉर्ड/कॉर्डलेस क्लिपर (आइटम नंबर: 09649-024) Wahl’s का कलर प्रो कॉर्ड/कॉर्डलेस हेयर क्लिपर न केवल चटकीला और वाइब्रेंट है बल्कि अपने आप में एक अलग क्लास है। यह टूल उन लोगों के लिए पसंदीदा च्वाइस है जो अपने घर की सुरक्षा और आराम के बीच खुद को ग्रूम करना चाहते हैं। Wahl कलर प्रो क्लीपर का उपयोग पूरे परिवार के लिए किया जा सकता है। यह स्टाइल में मॉडर्न, ग्रिप और इस्तेमाल में आसान और सफर के लिए परफेक्ट है। यह किट सेक्योर-फिट अटैचमेंट कॉम्ब्स के एक कंप्लीट सेट के साथ आता है जो गज़ब के कंफर्ट और कट क्वॉलिटी के लिए बालों के बीच ग्लाइड करता है। ये अटैचमेंट कॉम्ब्स कलर-कोडेड हैं और एंड यूज को इच्छानुसार सही लंबाई, क्लीन व प्रोफेशनल फिनिश देते हैं। इस क्लिपर किट में आने वाली अतिरिक्त कैंची और कंघी, सिर के टॉप पर बालों को अलग-अलग स्टाइल देने में मददगार है। टोटल पीस ऑफ माइंड देने के लिए, Wahl कलर प्रो क्लिपर 2 साल की वारंटी के साथ आता है।

Wahl एक्सट्रीम ग्रिप लिथियम आयन मल्टीग्रूमर (आइटम नंबर: 09893-1924) Wahl आपके लिए लिथियम-आयन बैटरी से चलने वाला एक कॉर्डलेस ग्रूमिंग किट- एक्सट्रीम ग्रिप लिथियम-आयन मल्टीग्रूमर लेकर आया है। यह हैवी ड्यूटी ग्रूमिंग किट 4 डिटैचेबल और रिंसेबल ग्रूमिंग हेड्स के साथ आता है। इसमें स्टैंडर्ड ट्रिमर ब्लेड, डुअल शेवर हेड, वर्टिकल नोज़ ट्रिमर, प्रिसिजन डिटेलर के साथ-साथ 10 पोजीशन गाइड कॉम्ब लगा है। फुल चार्ज होने पर यह 120 मिनट तक चलता है और 3 मिनट का क्विक चार्ज इसे 5 मिनट का रन-टाइम देता है ताकि आप हमेशा अपने बेस्ट लुक में नज़र आएं और जब आपको सबसे ज्यादा जरूरत हो, आपका ग्रूमिंग किट हमेशा आपकी मदद के लिए मौजूद रहे। यह डिवाइस को Wahl की तरफ से 2 साल की वारंटी से कवर किया गया है।

Wahl मिनी ग्रूम्समैन 3 इन 1 ट्रिमर (आइटम नंबर: 5608-524) Wahl मिनी ग्रूम्समैन 3 इन 1 ट्रिमर सहूलियत को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। पुरुषों के लिए हल्का और पतला कान और नाक का यह ट्रिमर 4 अलग-अलग ट्रिमर हेड्स के साथ आता है। यह ट्रिमर प्रॉडक्ट आपके नाक, कान, आईब्रो, साइडबर्न के अनचाहे बालों को सेकंडों में हटाने में कारगर है। इसके साथ ही यह मिनी ग्रूम्समैन Wahl की 2 साल की वारंटी के साथ आता है।

महिलाओं के लिए Wahl प्योर कॉन्फिडेंस ग्रूमिंग ट्रिमर (आइटम नंबर: 09865-2924) यह खूबसूरत और पर्सनल ग्रूमिंग प्रॉडक्ट फेशियल, आइब्रो, बिकनी ट्रिमर के साथ-साथ एक मिनी शेवर के साथ आता है। इसका बारीक ट्रिमिंग हेड शीघ्र व आसानी बालों को हटाने की सहूलियत देता है और 5 पॉजिशन गाइड कॉम्ब के साथ आता है। इस रोटरी शेवर का मकसद आपके अंडरआर्म्स और बिकनी एरिया को नज़दीकी फिनिश देना है। इसके साथ ही अलग-अलग तरह की और बराबर लेंथ की कटिंग के लिए आईब्रो अटैचमेंट, 2 पॉजिशन गाइड कॉम्ब के साथ आता है। तो महिलाओं के लिए Wahl के प्योर कॉन्फिडेंस ग्रूमिंग किट के साथ इस फेस्टिव सीजन में कॉन्फिडेंट फील करें। यह ग्रूमिंग किट 2 साल की वारंटी के साथ आता है।

Wahl आर्गन केयर स्ट्रेट एंड कर्ल (आइटम नंबर: WCHS6-1524) त्यौहारों के इस मौसम में, Wahl के आर्गन केयर स्ट्रेट एंड कर्ल स्ट्रेटनर के साथ अपने बालों को पोषण का उपहार दें! यह स्टाइलिंग टूल पीटीसी हीटिंग टेक्नोलॉजी और फ्लोटिंग प्लेट्स के साथ आता है जो आर्गन ऑयल की खूबियों से लैस है। Wahl का आर्गन केयर स्ट्रेट एंड कर्ल, एलईडी डिस्प्ले, हर तरह के भारतीय बालों को सूट करने के लिए 3 हीट सेटिंग्स और ऑटो-ऑफ मोड के साथ आता है जो 60 मिनट तक इस्तेमाल में न होने पर डिवाइस को बंद कर देता है। Wahl का ये टूल भी 2 साल की वारंटी के साथ आता है। अब, समय आ गया है कि आप सैलून जैसे बाल घर पर पा सकें!