Home » श्रीमद राजचंद्र’ सिनेमाघरों में 3 भाषाओं गुजराती, हिन्दी और अंग्रेजी में रिलीज होगी
Entertainment Featured

श्रीमद राजचंद्र’ सिनेमाघरों में 3 भाषाओं गुजराती, हिन्दी और अंग्रेजी में रिलीज होगी

श्रीधर काकड़े के उन्नत और इमर्सिव 3डी विजुअल्स, धरम भट्ट के दिल छू लेने वाले बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय संगीत, कहानी सुनाने के अमर बाबरिया और सुभाव खेर के करिश्माई अंदाज और प्रशांत मजुमदार की मधुर आवाज के साथ ‘श्रीमद राजचंद्र’ हर उम्र, युवा हों या बूढ़े सबका दिल जीतने को तैयार है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इस फिल्म के प्रशंसकों के साथ यह दिल जीतने वाली है।

आत्मार्थ प्रोड्क्शंस और भक्ति ट्रस्ट के निर्माण के साथ-साथ नवोदित निर्देशक भैरव कोठारी, पिछले 8 सलों से इस फिल्म को बना रहे हैं,जोकि अब 19 नवंबर को सिनेमाघरों में अपने बेहरीतन अवतार में प्रदर्शित होने जा रही है। यह तीन भाषाओं, गुजराती, हिन्दी और अंग्रेजी में प्रदर्शित होगी। सिनेमा के इस नायाब पीस में इस महान व्यक्तित्व के जीवन से जुड़ी, 55 प्रेरक घटनाओं को शामिल किया गया है। लक्ष्मीनंदन के रूप में एक साधारण शुरूआत से लेकर महात्मा गाँधी और जमसेतजी टाटा सहित लाखों के बीच एक अग्रणी आध्यात्मिक प्रभाव श्रीमद राजचंद्र बनने तक। 

फिल्म इतनी सटीकता के साथ बनाई गई है कि श्रीमदजी के मॉडल को उनके जन्म से लेकर वयस्क होने तक, उसे 200 से अधिक बार सुधारा गया। अच्छी तरह से शोध की गई यह समृद्ध सामग्री वाली फिल्म संगीतकार धरम भट्ट के जादुई स्पर्श से जीवंत हो गई है।

इस नये लॉन्च के बारे में भैरव कोठारी कहते हैं, “शुरूआती सोच थी कि एक साधारण-सा ऑडियो विजुअल तैयार करना है, जोकि नई पीढ़ी को प्रेरित करे और जीवन के प्रति एक नया नजरिया दे। लेकिन जब हमने श्रीमद जी के जीवन के बारे में पढ़ा तो वह सोच बड़े पैमाने पर एक महागाथा बन गयी! इसमें लोगों के 250,000 घंटे, 45 लाख कंप्यूटिंग के घंटे और हजारों चुनौतियाँ शामिल हैं। मेरे लिये यह बहुत ही खास प्रोजेक्ट है और मेरा मानना है कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि जीवनभर का तोहफा है!”

एनिमेशन डायरेक्टर श्रीधर काकड़े ने कहा, “हमारे लिये सबसे बड़ी चुनौती थी कि हमें पुरानी पेंटिंग्स और तस्वीरों से किरदारों के मॉडल तैयार करने पड़े। हमने 350 से भी ज्यादा किरदारों के मॉडल और 100 ढाँचे तैयार कर लिये, जोकि वास्तविकता के काफी करीब थे। यह कहानी तारीफ और अनुसरण करने लायक है। मुझे वाकई इस बात का इंतजार है कि दर्शक इस फिल्म को देखें।“ 

आत्मार्थ प्रोडक्शंस नाटकीय फिल्मों, वेब सीरीज, ऑडियो एल्बम और इंटरैक्टिव मल्टीमीडिया एप्लीकेशन को विकसित किया और उसे बनाया गया है, जिनमें मानवता, दया, नैतिकता, अहिंसा, शांति, करुणा और उदारता को लेकर सकारात्मक प्रभाव पैदा करने की क्षमता है।