भारत की अग्रणी निजी जीवन बीमा कंपनी रिलायंस निप्पॉन जीवन बीमा कंपनी लिमिटेड ने अपनी नई योजना (लांच) की घोषणा की है, रिलायंस निप्पॉन जीवन निश्चित समृद्धि, गैर लिंक्ड, गैर भागीदारी की निजी बचत जीवन बीमा योजना है जो सर्वश्रेष्ठ, कर मुक्त और ग्यारंटेड रिटर्न्स देती है। यह योजना बचपन से लेकर
सेवानिवृत्ति तक के जीवन के विभिन्न चरणों का समाधान है, यह अपने उपभोक्ताओं को निवेश का लचीलापन और दो विकल्पों- आय का विकल्प और अक्षय निधि में से एक के चयन का विकल्प देती है। व्यक्ति अपनी वित्तीय आवश्यकताओं और लक्ष्यों के आधार पर अपने लिए सर्वोत्तम विकल्प चुन सकता है।
इस उत्पाद के शुभारंभ पर टिप्पणी करते हुए, श्री आशीष वोहरा, ईडी और सीईओ, रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस ने कहा, “बीमा समाधानों की हमारी बढ़ती सूची में अपने तरह की अनूठी इस गारंटीकृत बचत बीमा योजना को शामिल करने की घोषणा करते हुए हम उत्साहित हैं। पिछले 6-7 वर्षों में बाज़ार ने ब्याज दरों में गिरावट देखी है, अब बाज़ार की उम्मीदें पारंपरिक बचत योजनाओं से बेहतर दीर्घावधि, कर कुशल, गारंटीकृत वित्तीय साधनों पर बढ़ गई हैं। यह उत्पाद वेतनभोगी, स्वरोजगार के साथ व्यवसायियों के दीर्घावधि लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आवश्यक कर मुक्त और पूर्ण ग्यारंटीकृत लाभ देता है। जीवन बीमा के अंतर्निहित उद्देश्य के प्रति वास्तविक होने की वजह से यह योजना संपूर्ण पॉलिसी अवधि का जीवन कवर भी प्रदान करती है और कोई भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना होने पर पॉलिसीधारक के परिवार की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करती है।”
योजना के आय विकल्प के तहत कोई 50 साल का पुरुष सात सालों तक सालाना तीन लाख रुपए का भुगतान करता है तो उसे आठवां वर्ष पूर्ण होने पर निश्चित तौर पर 20 साल तक डेढ़ लाख रुपए का आय का स्रोत मिलेगा और परिपक्वता लाभ ~ 25.6 लाख रुपए मिलेगा।
इस योजना के आय विकल्प के तहत 6 या 7 साल की अल्प अवधि का भुगतान कर भी उसके बाद सातवें/ आठवें साल से पॉलिसीधारक अगले 20 वर्षों तक निश्चित नियमित आय प्राप्त करने का आनंद ले सकता है। इसके साथ ही उन्हें परिपक्वता पर ग्यारंटेड एकमुश्त लाभ भी मिलेगा। कोई 30 साल का पुरुष सात सालों तक सालाना तीन लाख रुपए का भुगतान करता है तो इस विकल्प से उसे 5.92 प्रतिशत की दर से रिटरन मिलेगा साथ ही पूरी 28 साल की अवधि के दौरान जीवन बीमा कवर भी मिलेगा।
इस योजना के अक्षय निधि विकल्प के तहत कोई छह या सात साल की सीमित अवधि का या एक बार में प्रीमियम भुगतान चुन सकता है। परिपक्वता पर चार समान वार्षिक किश्तों में एकमुश्त लाभ का भुगतान किया जाएगा। कोई 30 साल का पुरुष सात सालों तक सालाना तीन लाख रुपए का भुगतान करता है तो इस विकल्प से उसे 5.87 प्रतिशत की दर से रिटरन मिलेगा साथ ही पूरी 20 साल की अवधि के दौरान जीवन बीमा कवर भी मिलेगा। यह विकल्प दीर्घावधि के वित्तीय लक्ष्य रखने वालों जैसे व्यवसाय का विस्तार या बच्चों की पढ़ाई-शादी, विरासत आदि के लिए आदर्श है।
Add Comment