बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने दुबई में अपने थ्रिलिंग शूट्स का वीडियो अपने प्रशंसकों के साथ शेयर किया है। ऋतिक ने दुनिया की सबसे ऊंची बहुमंजिला इमारत बुर्ज खलीफा के टॉप पर फिल्माए वीडियो की झलक दिखायी है। इस वीडियो में ऋतिक का रगेड लुक काफी लुभावना है और वे माउंटेन ड्यू की बॉटल के साथ दिखायी दे रहे हैं। ऋतिक जो कि माउंटेन ड्यू के ब्रैंड एंबैसडर है, खाकी टी-शर्ट और कार्गो पैंट्स पहने हुए हैं और उनका लुक हमेशा की तरह फैशन की प्रेरणा समेटे हुए है।
ये वीडियो और अन्य तस्वीरें माउंटेन ड्यू के नए टीवीसी शूट के दृश्यों को दिखलाते हैं जिनमें ऋतिक बुर्ज खलीफा के टॉप पर पहुंचने के रोमांच से भरपूर हैं और अपने अनुभवों को शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो में, ऋतिक बुर्ज खलीफा के टॉप से दुबई के दिलफरेब स्काइलाइन को निहार रहे हैं। वीडियो के अंत में, ऋतिक ने अपने प्रशंसकों के साथ दुबई के आसमान का भव्य नज़ारा शेयर किया है और वे ड्यू के इस नए कैम्पेन को लेकर काफी रोमांचित हैं।
माउंटेन ड्यू के ब्रैंड एंबैसडर ऋतिक रोशन ने एक एक्सक्लुसिव वीडियो में बताया, ”दुबई आना मेरे लिए हमेशा ही सुखद अनुभव रहा है क्योंकि यह दुनियाभर में मेरे पसंदीदा शहरों में से एक है। इस बार यह इसलिए भी और खास है क्योंकि माउंटेन ड्यू अपने अगले शूट के लिए मुझे दुनिया की सबसे ऊंची इमारत – बुर्ज खलीफा पर लाए हैं। मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि बुर्ज खलीफा की छत से डर के मुझे आगे जीत के दर्शन को साकार करते देखकर आप सभी को कैसा लगेगा।’
Add Comment