Home » 15 वर्षीय मरीज का हृदय प्रत्यारोपण सिम्स अस्पताल में संपन्न
Featured Health Care

15 वर्षीय मरीज का हृदय प्रत्यारोपण सिम्स अस्पताल में संपन्न

अहमदाबाद के सिम्स मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में जूनागढ़ के एक 15 वर्षीय किशोर मरीज की हृदय प्रत्यारोपण सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न हुई है। हृदय प्रत्यारोपण प्राप्त करने वाला यह गुजरात का सबसे कम उम्र का मरीज है। सिम्स मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में संपन्न हुआ यह 18वां हृदय प्रत्यारोपण है। 

प्रतिरोपित हृदय सूरत निवासी 14 वर्षीय धार्मिक काकडिया का था। डॉक्टर द्वारा धार्मिक को ब्रेन डेड घोषित किए जाने के बाद उनके परिवार ने उनके(धार्मिक के) हृदय और अन्य अंग दान कर दिए थे। हमें उनके इस नुकसान के लिए दु:ख है, लेकिन अन्य लोगों का जीवन बचाने के लिए इस तरह के नेक काम में योगदान देने के लिए परिवार को धन्यवाद देना चाहते हैं। 


हृदय प्राप्तकर्ता मोहित 11वीं कक्षा का छात्र है। वह दिल की मांसपेशियों की बीमारी डाइलेटेड कार्डियोमायोपैथी से पीडि़त था, जिसके कारण बीते दो वर्षों से हृदय के लिए शरीर के बाकी हिस्सों में रक्त संचारण करना कठिन था। उन्होंने हृदय प्रत्यारोपण के लिए नौ महीने तक इंतजार किया और 30 अक्टूबर को अहमदाबाद के सिम्स मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में हृदय प्रत्यारोपण सर्जरी करवाई। 


सिम्स मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में कार्डियोथोरेसिक और हृदय प्रत्यारोपण विभाग के निर्देशक और प्रमुख तथा इस सर्जरी का नेतृत्व करने वाले डॉ. धीरेन शाह ने कहा कि, हृदय प्रत्यारोपण प्राप्त करने वाला मोहित गुजरात में सबसे कम उम्र के मरीज हैं, और हाल में उनकी हालत स्थिर है। बाल रोगी के लिए सही मिलाने योग्य हृदय मिलना हमेशा मुश्किल होता है, क्योंकि शरीर और दिल के आकार का मेल होना आवश्यक होता है। संयोग से, मोहित एक सटीक मिलाने योग्य हृदय पाने में सक्षम था। 


इसके अलावा, मोहित आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आता है और इस ऑपरेशन के लिए सिम्स मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल एवं क्राउड-फंडिंग (जन-सहयोग) के साथ फंड जुटाया गया था। 


हृदय प्रत्यारोपण की प्रक्रिया तीन घंटे 45 मिनट में पूरी की गई, जिसमें चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए हृदय को सूरत से अहमदाबाद ले जाने के लिए डेढ़ घंटे का समय शामिल था।