रूरल एक्सेस कोएलिशन (आरएसी) ने महामारी के चलते स्वास्थ्य और आजीविका संबंधी चुनौतियों से निपटने में परिवारों को मदद देने के इरादे से 30,000 से अधिक ग्रामीण उद्यामियों को प्रशिक्षित किया है ताकि 11,000 से अधिक अर्ध-शहरी और ग्रामीण घर-परिवारों के स्तर पर कोविड-19 के खिलाफ सामर्थ्य विकसित की जा सके। ये ग्रामीण उद्यमी बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाएंगे, कोविन रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ लास्ट-माइल वैक्सीनेशन कॉर्डिनेशन करेंगे और साथ ही, कोविड रक्षा किटों का भी वितरण करेंगे। कोविड रक्षा किट में एन95 मास्क, हैंड सैनीटाइज़र, विटामिन सी, ऑक्सीमीटर, डिजिटल थर्मामीटर के अलावा 88,000 ग्रामीण परिवारों के लिए आवश्यक सेवाओं का प्रावधान शामिल है। रूरल एक्सेस कोएलिशन(आरएसी)कोविड’10 की चुनौतियों से ज़मीनी स्तर पर निपटने के लिए राहत कार्यों को प्रमुखता देने के साथ-साथ वैक्सीन तक सभी की पहुंच बढ़ाने और आजीविका सुनिश्चित करने के प्रयासों में जुटा है।
रूरल एक्सेस कोएलिशन (आरएसी)द्वारा ग्रामीण उद्मियों को कोविड-19 से लड़ने के लिए मौजूदा समर्थन को जारी रखने में मदद देने के लिए अनरीज़नेबल ग्रुप तथा बार्कलेज़ ने 130,000 डॉलर का अनुदान दिया है। इस अनुदान राशि का इस्तेमाल ग्रामीण समुदायों के लिए कोविड रक्षा किटों का वितरण करने, कोविड 19 संबंधी सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए डिजिटल एवं व्यक्तिगत जागरूकता प्रयासों के तहत़् वैक्सीनेशन अभियान चलाने के साथ-साथ उनके लिए आय पैदा करने के अवसरों को भी बढ़ाया जाएगा।
अजेता शाह, संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, फ्रंटियर मार्केट्स ने कहा, ”हम अपने मौजूदा प्लेटफार्म का लाभ उठाते हुए जमीनी स्तर की चुनौतियों से निपटने के लिए ग्रामीण परिवारों की सहायता के लिए प्रतिब हैं। इस कोएलिशन के जरिए, हमारा प्रभावशाली कार्य ग्रामीण स्तरों पर पैठ बनाएगा और साथ ही, एक्सेसिबिलिटी, आर्थिक विकास एवं अवसरों को बढ़ावा मिलेगा। यह बेहतर आजीविका के लिए ग्रामीण जीवन को सहज बनाने के हमारे मिशन की दिशा में बढ़ाया गया कदम है, और इसके समानांतर हम कोविड-19 के चलते उत्पन्न हुई स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों से निपटने में भी मदद करेंगे।‘’
डेनियन एप्सटीन, संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अनरीज़नेबल ने कहा, ”रूरल एक्सेस कोएलिशन समुदायों को महामारी के दौरान उत्पन्न स्थितियों से निपटने में मदद देने के लिहाज़ से अग्रणी मोर्चे पर रहा है। हमें पूरा भरोसा है कि यह भागीदारी हमें भारत के कोविड-19 प्रयासों में योगदान के हमारे अभियानों में तेजी लाने में मददगार होगी।”
श्री सचिन गोलवलकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, युनाइटेड वे दिल्ली ने कहा, ”युनाइटेड वे को देश के ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 से निपटने, मजबूत स्वास्थ्य तंत्र तैयार करने और आजीविका के अवसरों को बढ़ावा देने की सामर्थ्य विकसित करने के लिए संपूर्ण समाधान विकसित करने के उद्देश्य से रूरल एक्सेस कोएलिशन (आरएसी) से जुड़ने पर गर्व है। ‘साझा लाभ’ के युनाइटेड वे के प्रयासों के अनुरूप, यह प्रोग्राम कार्पोरेट, स्थानीय सरकारों तथा क्रियान्वयन भागीदारों समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े अलग-अलग हितधारकों को एकजुट कर ऐसा नेटवर्क तैयार करेगा जो देश के विभिन्न भागों में ग्रामीण आबादी की स्वास्थ्य तथा आजीविका संबंधी जरूरतों को पूरा कर सके और जितना संभव हो सके इस क्षेत्र में दूरियों को पाट सके।‘‘
रूरल एक्सेस कोएलिशन (आरएसी) चार राज्यों में, 1 मिलियन से अधिक ग्रामीण परिवारों के लिए,30,000 से अधिकग्रामीण उद्यमियों के अपने मजबूत नेटवर्क के माध्यम से तत्काल कोविड-19 राहत तथा स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाएगा। रूरल एक्सेस कोएलिशन (आरएसी) देशभर में ग्रामीण समुदायों के लिए आवश्यक सामग्री जुटाने के साथ-साथ कोविड संबंधी बचाव के उपायों तक सुगम पहुंच, उपलब्धता और किफायत के स्तर पर अंतर को भरने के लिए कार्यरत है।
Add Comment