Home » जोश ने की JFLIX फिल्‍म फेस्टिवल की घोषणा
Entertainment Featured

जोश ने की JFLIX फिल्‍म फेस्टिवल की घोषणा

सिनेमा जगत में ऑस्‍कर और कान फिल्‍म फेस्टिवल निस्‍संदेह दो सबसे बड़े आयोजन हैं। लेकिन हाल के दिनों में फिल्‍म एवं वीडियो निर्माण की दुनिया में काफी बदलाव आए हैं और और अब कई तरह के नए एवं लोकप्रिय फॉर्मेट सामने आने लगे हैं और उनका भी जश्‍न मनाया जाना चाहिए। इसी को ध्‍यान में रखकर, भारत में सबसे तेजी से बढ़ रहे और सर्वाधिक एंगेजमेंट वॉली शॉर्ट-वीडियो ऍप जोश ने JFLIX फिल्‍म फेस्टिवल की घोषणाकी है। यह अपनी तरह का अनूठा फिल्‍म फेस्टिवल होगा जिसमें वर्टिकल वीडियोज़ की बढ़ती लोकप्रियता का जश्‍न मनाया जाएगा। इसके लिए, भारत भर के यूज़र्स को एक मिनट की अवधि की फिल्‍में जमा कराने के लिए आमंत्रित किया गया है।

सहर बेदी, प्रमुख, जोश स्‍टूडियोज़ ने कहा, ”जोश में हमने JFLIX का आयोजन भारत में वर्टिकल वीडियो कन्‍टेंट वर्ग में लगातार बढ़ रही प्रतिभाओं का जश्‍न मनाने के मकसद से किया है। JFLIX, अपनी तरह का पहला वर्टिकल फॉर्मेट शॉर्ट फिल्‍म फेस्टिवल है। आज के दौर में जो कन्‍टेंट तैयार किया जा रहा है वह मंहगे फिल्मिंग इक्विपमेंट की बजाय साधारण स्‍मार्टफोन से बन रहा है। इस तरह के कन्‍टेंट को सरल टूल्‍स की मदद से बनाया जा रहा है लेकिन इसके लिए प्रतिभावान क्रिएटर्स जरूरी हैं जो आज काफी हैं। जोश ने देश में बढ़ रही इन प्रतिभाओं को एक शानदार मंच प्रदान कर अपनी क्रिएटिविटी और जज्‍़बे को दुनिया के सामने लाकर वह सम्‍मान हासिल करने का मौका दिया है जिस पर उनका हक है। JFLIX उन लोगों के लिए जो किसी किस्‍म की कहानियां और नरेटिव साझा करने में यकीन रखते हैं। एक मिनट की अवधि की संक्षिप्‍त कहानी दरअसल, शॉर्ट वीडिरूो स्‍पेस में कन्‍टेंट क्रिएट करने का नया अंदाज़ है। जहां हम एक ओर कन्‍टेंट का जश्‍न मना रहे हैं वहीं हम उस कन्‍टेंट के प्रतिभाशाली निर्माताओं को भी सम्‍मानित करना चाहते हैं। यही वजह है कि हम JFLIX को लेकर काफी उत्‍साहित हैं और भारत में शॉर्ट वीडियो नरेटिव फिल्‍ममेकिंग एवं स्‍टोरीटैलिंग के क्षेत्र में नए मानक रचना चाहते हैं। JFLIX आज के दौर में बन रहे शॉर्ट वीडियो के क्षेत्र में एक शानदार पहल है।”

अब जैसे-जैसे टैक्‍नोलॉजी और एक्‍सेसबिलिटी बढ़ रही है, स्‍मार्टफोन किसी भी क्रिएटर का सबसे अच्‍छा दोस्‍त बन चुका है जिसकी मदद से उम्‍दा क्‍वालिटी का कन्‍टेंट तैयार किया जा सकता है। इस लिहाज़ से, JFLIX ऐसी पहल है जो स्‍मार्टफोन पर तैयार वर्टिकल वीडियो कन्‍टेंट का उत्‍सव मनाने के लिए की गई है। जोश ऍप पर 11 अक्‍टूबर से इसके लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं जो क्रिएटर्स और फिल्‍म निर्माता बनने के इच्‍छुक लोगों को रॉमकॉम, म्‍युजिकल, कॉमेडी, और एक्‍शन, फैशन, ड्रामा तथा ट्रैवल जैसे अलग-अलग विषयों पर एक मिनट की फिल्‍में बनाने के लिए प्रेरित करेगी। जोश ऍप पर आगामी 11 नवंबर तक इन फिल्‍मों को जमा कराया जा सकता है।

प्रविष्टियां जमा कराने की अंतिम तारीख के बाद, सेलीब्रेटी निर्णायक मंडल द्वारा, जिनमें फराह खान, कुणाल कोहली और प्रभुदेवा शामिल हैं, ग्रैंड फाइनल के लिए सर्वश्रेष्‍ठ प्रविष्टियों का चयन किया जाएगा। ग्रैंड फाइनल का आयोजन गोवा में 12 नवंबर को किया जाएगा और इसकी मेज़बानी एक्‍टर्स विवेक ओबेरॉय तथा उर्वशी रौतेला के अलावा जोश के सुपरस्‍टार तथा इंफ्लुएंसर फैज़ल शेख (मिस्‍टर फैजू) करेंगे। इस समारोह में फिल्‍मोद्योग की अन्‍य कई जानी-मानी हस्तियां जैसे सुनील शेट्टी, अलाया एफ, डिनो मोरिया, सोनिया मेहरा, करण वाही, जिजे़ल ठकराल तथा सोनाली राउत आदि भी शामिल होंगे। ‘सर्वश्रेष्‍ठ मूवी’के विजेता को हॉलीवुड के समारोह ऑस्‍कर्स में भाग लेने और रेड कार्पेट का हिस्‍सा बनने के अलावा सेलीब्रेटी स्‍क्रीनिंग तथा पोस्‍ट पार्टी सेलीब्रेशंस से जुड़ने का मौका मिलेगा।