Home » फ्लिपकार्ट ने शुरू की सप्‍लाई चेन ऑपरेशंस एकेडमी
Business Featured

फ्लिपकार्ट ने शुरू की सप्‍लाई चेन ऑपरेशंस एकेडमी

भारत के स्‍वदेशी ई-कॉमर्स मार्केटप्‍लेस फ्लिपकार्ट ने हर साल हजारों छात्रों को दक्षता प्रदान करने के उद्देश्‍य से एक डिजिटल लर्निंग एकेडमी स्‍थापित करने की घोषणा की है। सप्‍लाई चेन ऑपरेशंस एकेडमी (एससीओए) फ्लिपकार्ट का एक महत्‍वाकांक्षी प्रोजेक्‍ट है और यह देश में सप्‍लाई चेन ऑपरेशंस के लिए कुशल कर्मियों का मजबूत आधार तैयार करने के लिए समुचित प्रशिक्षण एवं जानकारी उपलब्‍ध कराने की प्रतिबद्धता का हिस्‍सा है। इस पहल के जरिएकुशल कर्मियों की कमी को पूरा करने के साथ-साथ देश में लगातार बढ़ रहे सप्‍लाई चेन उद्योग में रोज़गार के नए अवसरों का सृजन किया जाएगा।

एससीओए के अंतर्गतफ्लिपकार्ट टीम द्वारा विशिष्‍ट और मजबूत प्रशिक्षण प्रोग्राम तैयार किया गया है जो उम्‍मीदवारों को संपूर्ण अनुभव तथा प्रशिक्षण दिलाया और इसमें भाग लेने वाले छात्रों को 15 दिनों तक डिजिटल क्‍लासरूम ट्रेनिंग तथा 45 दिनों के लिए फ्लिपकार्ट सप्‍लाई चेन सुविधाओं में ऑन-जॉन कार्यानुभव दिलाने की व्‍यवस्‍था की गई है। यह प्रोग्राम ई-कॉमर्स सप्‍लाई चेन के विभिन्‍न पहलुओं से जुड़ी जानकारी उपलब्‍ध कराने के साथ-साथ सप्‍लाई चेनसॉफ्ट स्किल्‍ससुरक्षा एवं अनुपालन संबंधी सूचनाएं प्रदान करेगा।

इसके तहत्, 60 दिनों की अवधि का दक्षता प्रशिक्षण दिलाने की व्‍यवस्‍था है जो युवाओं को सप्‍लाई चेन मैनेजमेंट से जुड़े विभिन्‍न पहलुओं के बारे में जागरूक और सशक्‍त बनाएगा तथा उन्‍हें प्रमाणन प्रदान कर उनके लिए रोज़गार के अवसरों को भी बढ़ाएगा।

इन छात्रों को फ्लिपकार्ट के लर्निंग मैनेजमेंट सिस्‍टम के जरिए कौशल प्रदान किए जाएंगे जो कि लर्निंग प्रोग्रामों के लिए ऑनलाइन प्‍लेटफार्म है जिसके जरिए छात्रों को उद्योग के अग्रणी विशेषज्ञों द्वारा तैयार पाठ्यक्रमों के माध्‍यम से तरह-तरह के कौशल प्राप्‍त करने का मौका मिलेगा।

इस प्रोग्राम के लॉन्‍च के मौके पर, हेमंत बदरीसीनियर वाइस प्रेसीडेंट एवं सप्‍लाई चेन हैडफ्लिपकार्ट ने बताया, ”दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाले ऐसे राष्‍ट्र के तौर पर,जिसके पास बड़ी संख्‍या में कामकाजी आबादी हैभारत बड़े स्‍तर पर स्किलिंग और अपस्किलिंग प्रयासों के  जरिए जनसांख्यिकीय लाभ कमा सकता है। देश के स्‍वदेशी ई-कॉमर्स मार्केटप्‍लेस के रूप मेंफ्लिपकार्ट उम्‍मीदवारों को आवश्‍यक दक्षता प्रदान करने लिए प्रशिक्षण की व्‍यवस्‍था करने के लिहाज से अग्रणी है ताकि उनके लिए रोज़गार के अवसरों को बढ़ावा देते हुए राष्‍ट्र के विकास में भी योगदान दिया जा सके। देश में सर्वाधिक टैक्‍नोलॉजी आधारित आधुनिक सप्‍लाई चेन्‍स की स्‍थापना के बाद यह जरूरी है कि इंडस्‍ट्री में कौशल संबंधी कमी को दूर किया जाए और फ्लिपकार्ट ने अपनी सप्‍लाई चेन ऑपरेशंस एकेडमी के माध्‍यम से यही करने का प्रयास किया है। इसके जरिएउम्‍मीदवारों को ऑन-जॉब ट्रेनिंग दिलायी जाएगी ताकि कार्यबल को मांग के हिसाब से तैयार किया जा सके।”