कुकवेयर, किचन एपलाएंसेज और होम एवं पर्सनल केयर सेगमेंट में अग्रणी एसईबी ग्रुप के फ्लैगशिप ब्राण्ड टेफल ने इस त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए नवीन इनोवेटिव उत्पादों की एक श्रृंखला भारत में लांच की है और अपने मौजूदा पोर्टफोलियो का विस्तार किया है।
प्रस्तुत की गई नई रेंज में दो प्रकार के एयर प्यूरीफायर्स, एक वेक्यूम क्लीनर, एक गारमेंट स्टीमर और दो बीयर्ड ट्रीमर शामिल हैं। इस प्रकार के उत्पाद त्योहार के सीजन और आगे भी ग्राहको की बढ़ती मांग को देखते हुए लांच किए गए हैं।
टेफल प्योर एयर होम एयर प्यूरीफायर:वर्ष के इस समय के दौरान बढ़ते वायु प्रदूषण के साथ, टेफल ने अपने नए एयर प्यूरीफायर प्योर एयर और प्योर एयर एसेंशियल लॉन्च किए हैं। नए लॉन्च किए गए एयर प्यूरीफायर इनडोर वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने में मदद करेंगे और एलर्जी को लक्षित करने का अतिरिक्त लाभ भी देंगे । टफेल एयर प्यूरीफायर्स सफेद रंग में 2 साल की इंटरनेशनल वारंटी के साथ है और इनमें प्योर एयर की कीमत 14,449 रुपए तथा प्योर एयर एसेंशियल की कीमत शीर्ष रिटेलर्स और विभिन्न ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर 11,999 रुपए रखी गई है।
टफेल पावर एक्सएक्सएल केनस्टार वैक्यूम क्लीनर: टफेल का नया पावर एक्सएक्सएल केनस्टार वैक्यूम क्लीनर बैगेड वैक्यूम क्लीनर कुछ ही समय में आपके घर को साफ कर देगा क्योंकि इसमें 4.5 लीटर की बड़ी बैग क्षमता है और यह एक अद्वितीय और अपनी तरह की इफिटेक मोटर के साथ आता है जो केवल 450 वॉट खपत के साथ 2200 वोल्ट उच्च प्रदर्शन प्रदान करता है जो इसे अत्यधिक ऊर्जा कुशल बनाता है। वैक्यूम क्लीनर सफाई करते समय 70 डॉलबी से भी कम शोर पैदा करता है जो इस सेगमेंट में उपलब्ध किसी भी वैक्यूम क्लीनर के लिए सबसे कम है। यह नीले रंग में दो साल की इंटरनेशनल गारंटी के साथ दीया जा रहा है और इसकी अधिकतम खुदरा कीमत 10,999 भारत के विभिन्न रिटेलर्स और ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर रखी गई है।
टेफल एक्सेस स्टीम पॉकेट गारमेंट स्टीमर: एक्सेस स्टीम पॉकेट हैंड हेल्ड गारमेंट स्टीमर हल्का, कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल है। यह एक अद्वितीय फोल्डेबल हेड के साथ आता है जो इसे लम्बी छुट्टियों या काम के दौरों पर ले जाने के लिए आदर्श यात्रा अनुकूल उपकरण बनाता है। 1300 वाट की शक्ति के साथ, जो एक शक्तिशाली 19 ग्राम प्रति मिनट स्टीम उत्पादिल करता है, और यह केवल 15 सेकण्ड में उपयोग के लिए तैयार है, टफेल का एक्सेस स्टीम पॉकेट 99.99 प्रतिशत बैक्टीरिया को साफ करने और मारने में मदद करता है।
टेफल स्टाईलिश प्लस बियर्ड ट्रिमर: पुरुषों को बेहतरीन लुक देने के लिए, टेफल ने दाढ़ी ट्रिमर की अपनी नई स्टाइल रेंज ऑफ बीयर्ड ट्रीमर लॉन्च की है। यह फ्लैगशिप ट्रिमर ‘‘स्टाईलिश प्लस‘ सेल्फ शार्पनिंग टाइटेनियम कोटेड ब्लेड्स के साथ आता है जो 15 साल तक चलने के लिए बनाए गए हैं। अन्य सुविधाओं में आसान और लगातार उपयोग और यूएसबी चार्जिंग के लिए ऑटो लॉकिंग कॉम्ब शामिल है।
यह स्टाईलिश दाढ़ी ट्रिमर 2 श्रेणीयों में उपलब्ध है। स्टाईलिश प्लस की कीमत 2195 रूपये एवं स्टाईलिश की कीमत 1699 रूपये रखी गई
Add Comment