Home » बैंक ऑफ़ बड़ौदा में ‘बड़ौदा किसान पखवाड़ा’ के चौथे संस्करण का भव्य आयोजन
Featured Finance

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में ‘बड़ौदा किसान पखवाड़ा’ के चौथे संस्करण का भव्य आयोजन

भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंकों में से एक , बैंक ऑफ़ बड़ौदा (BoB) में अखिल भारतीय स्तर पर विगत तीन वर्षों से एक अति विशिष्ट कार्यक्रम “बड़ौदा किसान पखवाड़ा” एवं “बड़ौदा किसान दिवस” का सफल आयोजन किया जा रहा है । बैंक की इस शानदार परंपरा को निरन्तर रखते हुए बैंक द्वारा 16 अक्टूबर 2021 विश्व खाद्य दिवस (World Food Day) के मौके पर “बड़ौदा किसान दिवस” एवं दिनांक 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2021 तक “बड़ौदा किसान पखवाड़ा” पूरे भारत वर्ष में आयोजित किया जा रहा है ।

इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा अंचल कार्यालय जयपुर में आयोजित प्रेस – वार्ता के दौरान अंचल प्रमुख महाप्रबंधक श्री महेन्द्र सिंह महनोत ने अवगत कराया कि इस वित्तीय वर्ष में कृषि क्षेत्र में – बैंक ऑफ बड़ौदा जयपुर अंचल का राजस्थान राज्य में कृषि क्षेत्र में कुल व्यवसाय रु. 14,667 करोड़ है जिसके द्वारा 6.75 लाख
किसानों को कृषि ऋण सुविधा प्रदान की गई है । जिसमें से 5.52 लाख बीकेसीसी खाताधारक है (राशि रु. 11,965 करोड़) हैं, तथा पिछले वर्ष सितम्बर 2020 से सितम्बर 2021 के मध्य कृषि ऋण में 7% की वर्ष दर वर्ष वृद्धि हुई है। बैंक द्वारा जयपुर अंचल में “सेंटर फॉर एग्रीकल्चर मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग” (CAMP) इकाई के संचालन की शुरुआत दिनांक 01 अक्टूबर, 2021 से की गई। CAMP एक समर्पित क्रेडिट डिलीवरी मॉडल है, जिसमें गैर-पारंपरिक कृषि उत्पादों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने तथा खेती से जुड़े उत्पादों की मार्केटिंग को संभालने पर ध्यान दिया जाएगा । CAMP में उच्च मूल्य वाले क्रेडिट खातों को संभालने की समझ और अनुभव रखने वाले प्रशिक्षित कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। बैंक बेहतर गुणवत्ता वाले व्यवसाय के लिए स्थानीय संगठनों के साथ सहयोग को भी बढ़ावा देगा।

बड़ौदा किसान पखवाडे के मुख्य उद्देश्य को रेखांकित करते हुए अंचल प्रमुख ने कहा कि – इस वर्ष खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) की थीम के अनुरूप, इस कार्यक्रम की थीम भी “हमारे कार्य ही हमारा भविष्य हैं” की विषय-वस्तु पर आधारित है। इस पहल (initiative) का मुख्य उद्देश्य हमारे देश के आर्थिक विकास में कृषक समुदाय के योगदान के प्रति आभार प्रकट करना और उनका सम्मान करना है। इस भव्य आयोजन में किसान भाइयों को हमारे बैंक के साथ जोड़ना एवं वर्तमान में जुड़े हुए किसानों को बैंक की नई योजनाओं/ पहल (initiatives) के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाना है।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों से संपर्क के लिए विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ कृषक सम्मान एवं अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन भी शामिल होगा। दो हफ़्तों तक चलने वाली इस अखिल भारतीय पहल का समापन 31 अक्टूबर, 2021 को होगा, जिसके अंतर्गत विभिन्न माध्यमों से बड़ी संख्या में किसान लाभान्वित
होंगे। अंचल प्रमुख ने इस अवसर पर बैंक एवं अंचल की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा कि – बैंक ऑफ बड़ौदा पूरे भारतवर्ष में साल 2018 से प्रति वर्ष अक्टूबर माह में बड़ौदा किसान पखवाड़ा के नाम से वार्षिक किसान जुड़ाव/आउटरिच कार्यक्रम की इस अनूठी पहल का आयोजन कर रहे हैं।