कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स एवं देश की अग्रणी कंपनी एलजी ने अपनी ब्रांड शॉप श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए एक और नई ब्रांड शॉप अगोन इलेक्ट्रोनिक्स का शुभारंभ वैशाली नगर जयपुर में किया। यह ब्रांड शॉप एलजी के नए रुप 3.0 डिजाइन एवं नई साज सज्जा के साथ संग्रह किया है। इस ब्रांड शॉप का शुभारंभ एलजी के सेल्स हैड श्री संजय चितकारा एवं तरुण भारद्वाज ने किया। इस अवसर पर संजय चितकारा ने बताया एलजी की जयपुर ब्रांच की 16वीं एवं राजस्थान की 41वीं ब्रांड शॉप है । इस ब्रांड शॉप में 85 इंच की 4के टी वी /77 इंच की ओलेड टी वी ई वी ओ रेंज में भी उपलब्ध कराया है। यहाँ पर आपको मिलेगा एक नया विश्वस्तरीय अनोखा एलजी स्टाईलर व टोन फ्री एवं वॉटर प्यूरीफायर की नई श्रृंखला के साथ डिश वॉशर को भी उपलब्ध कराया। यह एलजी की अगोन इलेक्ट्रोनिक्स के साथ जयपुर शहर की तीसरी ब्रांड शॉप है। इस अवसर पर जयपुर शहर के टॉप 50 आर्कटेस्ट और और मिडिया के साथ साथ और भी कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर ग्राहकों को बेस्ट प्राइस के साथ निश्चित उपहार भी दिये जा रहे है।
संजय चितकार ने यह भी बताया कि बढ़ते संगठित खुदरा बाजार को प्रभावी ढंग से पेश करने और लाइफस्टाइल रिटेलिंग के मानकों को फिर से परिभाषित करने का मार्ग प्रशस्त करते हुए एलजी पूरे देश में विशेष प्रीमियम शोरुम की एक श्रृंखला स्थापित कर रहा है और एलजी बेस्ट शॉपी अनुभव को विभिन्न शहरों में लागू करने के लिए एक रोल आउट योजना तैयार की है।
इस अवसर पर बोलते हुए श्री संजय चितकारा सेल्स हैड-एलजी इलेक्ट्रोनिक्स इंडिया ने कहा कि हमारा प्रयास एक ऐसा स्टोर बनाने का रहा है जो न केवल विशिष्ट होगा, बल्कि एलजी ब्रांड के मूल्यों को भी प्रदर्शितकरेगा। हमारी रिटेल रणनीति हमारे ग्राहकों के लिए हमेशा मौजूद रहने की है और इसे ध्यान में रखते हुए, ब्रांड की दुकान को अंतिम रिटेल बिक्री अनुभव सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन किया गया है जो नवाचार, गुणवत्ता और उत्कृष्ता की छवि के साथ तालमेल बिठाता है।
रिजनल हैड श्री तरुण भारद्वाज ने बताया कि हम वास्तव में एलजी ब्रांड में अपने ग्राहकों के विश्वास को महत्व देते है। हम अपने ग्राहकों की हमसे बड़ी उम्मीदों से अवगत है और आशा करते हैं कि उत्पादों की इस नई श्रृंखला के साथ और इस नए विश्व स्तर के एलजी शॉपी के साथ हमारे ग्राहक श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ खरीदारी अनुभव का अनुभव करेंगे। अग्रणी कंज्यूमर ड्यूरेबल ब्रांड एलजी इलेक्ट्रोनिक्स भारत में फेस्टिव सीजन ख्वाहिशों से खुशियों तक सीजन 3 लॉन्च किया है। इस बार ज्यादा रोमांच के साथ साथ इनाम भी ज्यादा बड़े होंगे। दो वीकली ड्रॉ होंगे और लक्की ड्रॉ के विजेताओं को 8 करोड़ रुपये के एलजी प्रोडेक्ट्स जीतने का मौका मिलेगा।
ख्वाहिशों से खुशियों तक सजीन 3 लक्की ड्रॉ दस सप्ताह तक चलेगा और हर गुरुवार तथा रविवार को ड्रॉ होंगे। इसके अलावा, 7 शुभ अवसरों पर बंपर ड्रॉ की घोषणा की जाएगी। यह 7 दिन है- अष्टमी, दशहरा, करवा चौथ, धनतेरस, दिवाली, भाई दूज और गुरु परब।
Add Comment