अफोर्डबल और मिड इनकम हाउसिंग सेगमेंट की नाशिक, महाराष्ट्र स्थित अग्रणी कंपनी कारडा कंस्ट्रक्शन लिमिटेड (KCL) को ‘बिजनेस एक्सीलेंस’ अवार्ड हासिल हुआ है। यह अवार्ड कंपनी को ‘एडसिंक’ से वर्ष 2021 के लिए ‘एलायट अफोर्डबल हाउसिंग’कैटेगरी में उल्लेखनीय सेवाओं और समर्पण हेतु मिला है। ‘एडसिंक’ हर साल विभिन्न उद्योग क्षेत्रों में इनोवेशन लाने वाली चयनित कंपनियों को ‘बिजनेस एक्सीलेंस’ अवार्ड प्रदान कर उन्हें सम्मान व प्रोत्साहन देती है. यह अवार्ड समारोह मुंबई स्थित ताज होटलमें आयोजित हुआ।
इस प्रतिष्ठित पुरस्कार की प्राप्ति पर कारडा कंस्ट्रक्शन के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक श्री नरेश कारडा ने कहा कि हम ‘बिजनेस एक्सीलेंस’ अवार्ड को स्वीकार करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और हमारे उन सभी हितधारकों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं, जो हमारी विकास यात्रा का हिस्सा रहे हैं। साथ ही हम‘एलायट अफोर्डबल हाउसिंग’ के क्षेत्र में कारडा कंस्ट्रक्शन के असाधारण योगदान और समर्पण को स्वीकार करने के लिए ‘एडसिंक’के प्रति शुक्रिया अदा करते हैं। हाल ही में हमने अफोर्डबल हाउसिंग सेगमेंट में एक यूनिक कॉन्सेप्ट विकसित किया है और नाशिक में सफलतापूर्वक 6,500 घरों की डिलीवरी कर लोगों के घर का सपना साकार किया है। कारडा कंस्ट्रक्शन हमेशा से सभी के लिए सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता वाले घर बनाने और वितरित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Add Comment