स्टील एक्सचेंज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने विश्वा समुद्र होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड को 12 प्रतिशत कंपल्सरी कनवर्टिबल डिबेंचर्स को जारी करने का प्रस्ताव दिया है। यह प्रस्ताव शेयरधारकों से अनुमोदन की शर्त के अनुसार, विशेष अधिकारों वाले आवंटन द्वारा किया गया है। पूर्व में, इस वर्ष की शुरुआत में ‘अडानी पोर्ट्स व विशेष स्पेशल इकोनॉमिक जोंस ने विश्वा समुद्र होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड से कृष्णपट्टनम पोर्ट के 25 प्रतिशत फाइनल शेयरों के अधिग्रहण की घोषणा की थी। कम्पनी ने इसके साथ ही विज़ाग प्रोफाइल्स प्राइवेट लिमिटेड’ जो कि एक प्रमोटर समूह संस्था है, उसको भी 12 प्रतिशत कम्पलसरिली कन्वर्टिबल डिबंचर्स- सीसीडी को जारी करने का प्रस्ताव दिया है। इससे भी आगे कम्पनी ने उमाशिव गारमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड जो कि एक और प्रमोटर समूह संस्था है, को भी परिवर्तनीय वारण्ट्स जारी करने का प्रस्ताव दिया है।
स्टील एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड के शेयर्स वर्तमान में मात्र 5 रुपये की प्राइज अर्निंग्स (पीई) पर ट्रेंड कर रहा है, जो कि इसे 78 रुपये के वर्तमान बाज़ार मूल्य पर एक आकर्षक निवेश बनाती है। उल्लेखनीय है कि दक्षिण भारत स्थित एक औद्योगिक समूह द्वारा 170 करोड़ रुपये के कुल सीसीडी का प्रस्ताव दिया गया है और सब्सक्राइब किया गया है।
इसके पूर्व, स्टील एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड ने जून 30, 2021 को समाप्त तिमाही के लिए शानदार परिणामों की घोषणा की है। इसके अनुसार कुल आय 2020 इसी अवधि की तिमाही के 9909.22 लाख की तुलना में बढक़र 26313.88 लाख हो गई है। सकल लाभ 81.59 लाख से उछलकर 797.87 लाख पर आ गया है। बोर्ड ने इसके पूर्व यह निर्णय लिया था कम्पनी भारत सरकार द्वारा घोषित पीएलआई योजना के तहत अपनी वर्तमान उत्पादन सुविधाओं को पुनर्निर्मित करके स्पेशिलिटी स्टील की मेन्युफेक्चरिंग करेगी। इससे कम्पनी को आत्मनिर्भर भारत अभियान में योगदान देते हुये, ऊंचे ईबीआईडीटीए प्राप्त करने में सहायता मिलेगी और भविष्य के उसके लाभ में भी वृद्धि होगी।
स्टील एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड, लोहे और स्टील मेन्युफेक्चरिंग के क्षेत्र में स्थापित की गई कम्पनी है और यह तेलुगु राज्यों में सबसे बड़ा प्राइवेट इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट है। कम्पनी का लक्ष्य अपने ग्राहकों की संख्या और क्लाइंटेल ऑर्गेनाइज़ेशन्स में वृद्धि करते हुए, एक गुणवत्तापूर्ण स्टील उत्पाद हब के रूप में वृद्धि करने का है।
इस प्लांट की बंदरगाह स्थित लोकेशन और मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी यानी परिवहन संयोजकता इसे कच्चे माल और तैयार माल के परिवहन के लिए आसान बनाती है। राज्य तथा राष्ट्रीय हाइवे इसे चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, भुवनेश्वर व रायपुर से जोड़ते हैं। विशाखापट्टनम एवं गंगावरम बंदरगाहों और उनसे जुड़ी लॉजिस्टिक व कंटेनर सुविधाएँ भी इसके समीप ही हैं।
स्टील एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड अपने स्टील उत्पाद रेबार्स को ‘सिंहाद्री’ के नाम से बाज़ार में प्रस्तुत करता है। इस ब्रांड नेम की आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक व केरल में मजबूत उपस्थिति है। कम्पनी के पास विविधतापूर्ण क्लाइंट लिस्ट और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है। SEIL के Fe 550D व HSCRM ग्रेड के रेबार्स की प्रतिष्ठा उच्च गुणवत्ता वाले प्रीमियम उत्पादों के रूप बनी हुई है। कम्पनी के बड़े और प्रतिष्ठित क्लाइंट्स में भारतीय रेलवेज, मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेस, NHAI, शापूरजी पालोनजी, NCC आदि जैसे कई पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर की संस्थाओं के नाम शामिल हैं।
Add Comment