Home » किड्सवियर के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन ‘स्क्रैम‘
Business Featured

किड्सवियर के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन ‘स्क्रैम‘

 कोविड महामारी के चलते ऑनलाइन खरीद-फरोख्त आज की महती जरूरत बन गई है, ‘गो फॉर लोकल‘ आज की सख्त जरूरत है, लोग मेड इन इण्डिया को तरजीह दे रहे है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए हाल ही में स्क्रैम (एससीआरएम) किड्सवियर को पेश किया गया है, यह एक वेबसाइट है जिस पर 3 माह से लेकर 12 साल के बच्चों के लिए हाई क्वालिटी, आरामदायक वस्त्र उपलब्ध है जो आराम और डिजाइन के लिहाज से बेहतरीन कहे जा सकते हैं।

इस वेबसाइट के बारे में जानकारी देते हुए स्क्रैम किड्सवियर के डायरेक्टर मनोज जैन ने कहा ‘‘वर्तमान में माता-पिताओं के लिए अपने बच्चों के लिए आरामदायक कपड़ों का चयन किसी समस्या से कम नहीं है। हमने भारतीय बाजार में अच्छी गुणवत्ता, ट्रेंडी बच्चों के कपड़ों के अन्तर को पहचाना, जो स्थानीय रूप से बनाया गया है और इसमें सामाजिक विवेक है। हम इस मांग को पूरा करना चाहते थे, साथ ही साथ अपनी स्वदेशी प्रतिभा का समर्थन भी करना चाहते थे।‘‘

उन्होंने बताया कि स्क्रैम के उत्पाद ट्रेंडी हैं और लोगों की जेबों के अनुकूल हैं। इसकी यूजर के अनुकूल वेबसाइट पर क्लिक करने केवल 4 से 7 कार्य दिवसों की डिलीवरी अवधि के भीतर भारत में मुफ्त शिपिंग प्रदान करती है। यह अपनी वेबसाइट, ब्लॉग और सोशल मीडिया पर एक क्लॉथ्स रिटेलर के तौर पर अभिभावकों के बीच रुस्क्रैमफेम बनता जा रहा है।