Home » खुशी का सीज़न के साथ कोटक ने पेश किए ऑफर
Featured Finance

खुशी का सीज़न के साथ कोटक ने पेश किए ऑफर

देश में त्यौहारों का मौसम शुरु हो चुका है और पूरा भारत तैयारियों में जुटा है। लोगों के बीच खुशियों के प्रसार और त्यौहारी उत्साह में वृद्धि के लिए कोटक महिन्द्रा बैंक लिमिटेड (केएमबीएल) ने आज ’’ खुशी का सीज़न 4.0’’ प्रारंभ करने की घोषणा की है। एक महीने तक चलने वाले इस कैम्पेन के तहत लोन, जानेमाने ब्रांडों और स्मार्ट ईएमआई – हर किसी पर बम्पर डील पेश की जा रही हैं।

2000 शानदार ऑफर्स के साथ खुशी का सीज़न 4.0 हर किसी के लिए कुछ न कुछ लेकर आया है। केएमबीएल ग्राहकों को फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, ऐमेज़ॉन, टाटा क्लिक व बिग बास्केट जैसे प्लैटफॉर्म्स पर खरीददारी करने पर डिस्काउंट, कैशबैक और स्मार्ट ईएमआई ऑफर मिलेंगे। इसके अलावा मशहूर ब्रांडों जैसे वन प्लस, एलजी, सोनी, सैमसंग, ऑप्पो, टीसीएल, बॉश, यूरेका फोर्ब्स, अर्बन कंपनी, अपोलो फार्मेसी से इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े, किराने का सामान, दवाएं, फूड डिलिवरी व घरेलू ज़रूरत की वस्तुएं खरीदने पर भी बहुत सारी डील्स उपलब्ध हैं। ग्राहक कोटक स्मार्ट ईएमआई पर बहुत सारे उत्पादों की शॉपिंग कर सकते हैं।जनरल स्टोर्स, बेकरीज़, सैलून, रेस्टोरेंट्स व अन्य स्थानीय दुकानों पर हाइपरलोकल ऑफर्स की व्यापक रेंज भी उपलब्ध है। केएमबीएल ने स्विगी, पैपरफ्राई, टाटा 1 एमजी, लीशियस, बेवकूफ डॉट कॉम आदि के साथ भी हाथ मिलाया है तथा ’नैवर-बिफोर-सीन’ एवं ’ऐवरी डे स्पेशल’ डील्स प्रस्तुत की हैं। इनके अलावा, कई ब्रांडों के लिए ई-वाउचर्स पर डिस्काउंट उपलब्ध हैं। ऑफलाइन और ऑनलाइन चैनलों के माध्यम से केएमबीएल डेबिट व क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए सभी ऑफर खुले हैं।

त्यौहारों की अवधि में केएमबीएल विविध प्रकार के लोन्स पर आकर्षक दरें प्रस्तुत कर रहा है। केएमबीएल के होम लोन 6.5 प्रतिशत सालाना की ब्याज दर से शुरु हो रहे हैं। इसके अलावा, पर्सनल लोन 10.25 प्रतिशत सालाना; लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी 7.25 प्रतिशत सालाना और टूव्हीलर लोन 16.49 प्रतिशत सालाना की दरों पर प्रस्तुत किए जा रहे हैं। लोन अगेंस्ट सिक्युरिटीज़, बिज़नेस लोन, हैल्थकेयर फाइनेंस और कार्यशील पूंजी हेतु भी आकर्षक ब्याज दरों पर लोन दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही विशेष ऑफर भी हैं जिनमें प्रोसैसिंग फीस पर छूट दी गई है, ये ऑफर गोल्ड लोन, कृषि फाइनेंस, कंस्ट्रक्षन इक्विपमेंट लोन, कमर्शियल  वाहनों, कार लोन और ट्रैक्टर फाइनेंस पर हैं।

ऐलिज़ाबेथ वेंकटरमण, जॉइंट प्रेसिडेंट – कंज़्यूमर, कमर्शियल एवं वैल्थ मार्केटिंग, कोटक महिन्द्रा बैंक ने कहा, ’’त्यौहारी मौसम की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में अपने ग्राहकों के लिए खुशी का सीज़न एक बार फिर प्रस्तुत करने की हमें बहुत खुशी है। हम धीरे-धीरे पुनः सामान्य अवस्था में लौट रहे हैं, हमारा लक्ष्य है अपने ग्राहकों के लिए सर्वोत्तम ऑफर, डील्स व दरें पेश करते हुए उनकी खुशियों में इज़ाफ़ा करना और उनकी खरीददारी पर उन्हें ज़्यादा फायदा देना। स्थानीय स्टोर्स के गठबंधन करके हमने त्यौहारों की पहुंच में वृद्धि की है, इससे हमारे ग्राहकों को अधिक विकल्प मिले हैं और साथ ही हम अपने आस-पास की दुकानों को भी सहयोग कर रहे हैं।’’