उभरते हुए भारत के ग्राहकों का फिनटेक, फिनो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (एफपीबीएल) ने अभिनेता पंकज त्रिपाठी को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है। इस गठबंधन के दौरान पंकज त्रिपाठी विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर फिनो पेमेंट्स बैंक के मार्केटिंग अभियानों का चेहरा होंगे।वो ब्रांड के उत्पादों व सेवाओं को प्रमोट करने के लिए ब्रांड के साथ मिलकर काम करेंगे, जिनका प्रतिनिधित्व फिनो के सदैव मौजूद, मित्रवत एवं नज़दीकी स्थानीय बैंकर, जो हमेशा उपलब्ध रहते हैं, करते हैं!
दर्पण आनंद, सिनियर डिव्हिजनल हेड (उत्तर) फिनो पेमेंट्स बैंक ने कहा, ‘‘फिनो ने पहली बार एक ब्रांड एम्बेसडर के साथ गठबंधन किया है, जो खुद में एक बड़ी उपलब्धि है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें लोकप्रिय कलाकार, पंकज त्रिपाठी को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाने की बहुत खुशी है। पंकज त्रिपाठी का व्यक्तित्व हमारे ब्रांड के मूल्यों के अनुरूप है। हमें विश्वास है कि यह गठबंधन न केवल इस ब्रांड की रिकॉल बढ़ाएगा, बल्कि डिजिटल बैंकिंग अपनाने के प्रति उपभोक्ताओं का व्यवहार बदलने में भी बहुत कारगर रहेगा।
फिनो पेमेंट्स बैंक के साथ अपने गठबंधन के बारे में पंकज त्रिपाठी ने कहा, ‘‘जब मैंने फिनो के ‘फिकर नॉट’ दृष्टिकोण के बारे में सुना, तो मैं बहुत खुश हुआ क्योंकि अपनी जिंदगी में मैं ऐसा ही हूँ। मेरी सफलता का श्रेय भी मेरे इसी दृष्टिकोण को जाता है, इसी कारण इस ब्रांड से मेरा भावनात्मक जुड़ाव फौरन बन गया। मैं फिनो पेमेंट्स बैंक और एजेंसी को धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने मुझे फिनो ब्रांड का चेहरा बनाया। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूँ।’’
आनंद भाटिया, सीएमओ, फिनो पेमेंट्स बैंक ने कहा, ‘‘सबसे महत्वपूर्ण फैसला यह था कि ब्रांड को जीवंत कौन करेगा, ब्रांड के गुणों के अनुरूप कौन है और कौन सी सेलिब्रिटी में ये दोनों चीजें हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पंकज त्रिपाठी से पूरे देश का जुड़ाव है और उनमें फिनो पेमेट्स बैंक के मूल्य निहित हैं, जैसे वो जमीनी, वास्तविक, सच्चे, ईमानदार, सक्षम एवं मेहनती हैं।
Add Comment