भारती एंटरप्राइजिस की लोकोपकारी संस्था भारती फाउंडेशन ने अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया। भारती फाउंडेशन बालिकाओं पर विशेष फोकस के साथ भारत के छह राज्यों में शिक्षा तक पहुंच और शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए कार्यरत है।
183 सत्य भारती स्कूलों के लगभग 40,000 छात्रों ने ‘डिजिटल जेनरेशन’ विषय पर एक समारोह में भाग लिया। इस दिन की प्रत्येक गतिविधि का आधार पर ‘हमारी पीढ़ी’ था। बढ़ रहे डिजिटल संसार को स्वीकार करते हुए, इस वर्ष यह विषय निर्धारित किया गया था और डिजिटल गैप किस तरह से जेन्डर गैप को भी बढ़ा सकता है।
शिक्षकों ने हमारे समाज में महिलाओं के योगदान के महत्व डिजिटलीकरण किस तरह का है पर भाषण दिए। उन्होंने ऐसी महिला नेताओं के कुछ उदाहरण भी बताए जिनके योगदान से हमारे समाज में बदलाव आया। सत्य भारती स्कूलों के छात्रों को पूर्व छात्राओं की सफलता की कहानियों और उपलब्धियों से भी अवगत कराया गया। इस अवसर के उपलक्ष्य में कक्षा III से V के छात्रों ने चित्र बनाए और 6ठी से 10वीं कक्षा के छात्रों ने उन्हें प्रेरित करने वाली महिला नेताओं के उदाहरणों का उल्लेख करते हुए हमारे समाज में महिलाओं के योगदान पर निबंध लिखे।
भारती फाउंडेशन के सभी कार्यक्रम दीर्घकालिक विकास लक्ष्यों का अनुसरण करते हैं, और वे हर संभव तरीके से ‘लैंगिक समानता’ की दिशा में योगदान करते हैं।
Add Comment