Home » फोक्सवागन इंडिया ने बढ़ाया राजस्थान में अपनां अस्तित्व
Automobile Featured

फोक्सवागन इंडिया ने बढ़ाया राजस्थान में अपनां अस्तित्व

फोक्सवागन पैसेंजर कार्स इंडिया की ओर से आज उनके राजस्थान में नयी टचपॉईंट सुविधा फोक्सवागन जयपुर नॉर्थ का विमोचन करनें की घोषणा की. यह सुविधा जयपुर में प्लॉट नं 13, झोटवाड़ा  इंडस्ट्रीयल एरिया, राजस्थान- 302012 में स्थित है. इस नए सेल्स एन्ड सर्विस टचपॉईंट का परिचालन मे. तान्या कार्स प्रा. लिमिटेड के कार्यकारी संचालक श्री अंबरीश सांघी के नेतृत्व में किया जाएगा.

इस नयी सुविधा में मल्टीपल कार डिस्प्ले की सुविधा उपलब्ध है जिस से ग्राहकों को नयी गाडीयों को देखने तथा प्री ओन्ड कार विभाग (डीडबल्यूए) देखने का मौका मिलेगा. इस सुविधा में विशाल रेंज के साथ बिक्री पश्चात सेवा  के लिए 7 बे से युक्त वर्कशॉप है जिस में गाडीयों की मरम्मत केसाथरखरखावऔर कुशल टेक्निशिअन्स के अलावा स्पेअर पार्ट्स भी उपलब्ध है. इस नयी सुविधा के कारण अब उत्तरी जयपुर के ग्राहकों को ब्रान्ड की नयी तथा प्री ओन्ड कार्स, बिक्री पश्चात सेवाएं प्राप्त होंगी.

इस विमोचन के समय बोलते हुए फोक्सवागन पैसेंजर कार्स  इंडिया के ब्रान्ड डाईरेक्टर श्री आशिष गुप्ता ने कहा “ जयपुर स्थित नए टचपॉईंट सुविधा की शुरूआत से हमनें अब गुलाबी शहर के साथ राजस्थान में भी हमारी पहुच और उपलब्धता बढायी है. इस अत्याधुनिक सुविधा के माध्यम से ग्राहकों को अब हम हमारी उत्पादनों की श्रेणी, सेवाए और वैश्विक स्तर का अनुभव इस क्षेत्र के ग्राहकों को दे सकेंगे.”

इस नयी डिलरशिप के  विमोचन की घोषणा  करतें हुए फोक्सवागन जयपुर नॉर्थ के डीलर प्रिन्सिपल श्री अंबरीश सांघी ने कहा “ फोक्सवागन इंडिया के साथ हमारे पुराने रिश्ते रहे है और हमें खुशी है की हमनें इस ब्रान्ड के साथ यह रिश्ते और मजबूत किए है. जयपुर में इस नयी सुविधा के विमोचन के साथ हमें आशा है की अब ग्राहकों को आसानी से ब्रान्ड, विश्वस्तरीय फोक्सवागन स्तर की बिक्री तथा सेवा गुणवत्ता प्राप्त हो सकेगी.”

जयपुर में अब ब्रान्ड के 4 ग्राहक सेल्स एन्ड सर्विस टचपॉईंट्स है और संपूर्ण भारत में 150 सेल्स और 118 सर्विस टचपॉईंट्स है.