शीतल पेय ब्रैंड पेप्सी ने नेटफ्लिक्स की दुनियाभर में मशहूर सीरीज़ मनी हाइस्ट के फाइनल सीज़न का जश्न मनाने के लिए शानदार वर्चुअल फैन पार्टी का ऐलान किया है। फैन पार्टी पेप्सी और मनी हाइस्ट के प्रशंसकों के लिए मौज-मस्ती, संगीत और नृत्य का जश्न है जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग आगामी 9 अक्टूबर को शाम 7.30 बजे यूट्यूब पर की जाएगी। पेप्सी ने नेटफ्लिक्स पर अपार सफलता हासिल करने वाली सीरीज़ से प्रेरित होकर पिछले महीने गोल्डन कैन्स तथा पैक्स के लिमिटेड एडिशन सेट को जारी किया था जो कि बहुप्रतीक्षित फैन पार्टी में भाग लेने का गोल्डन टिकट भी है। इंटरनेट के लोकप्रिय सेंसेशन यशराज मुखाटे ने इस बहुप्रतीक्षित फैन पार्टी के लिए एक स्पेशल म्युजिकल इन्वाइट तैयार किया है जो ग्राहकों को और भी रोमांचित करेगा।
इस वर्चुअल फैन पार्टी का पहला लुक जारी करते हुए पेप्सी ने हस्तियों के लाइन-अप का खुलासा किया जिसमें भारत के ऑल-टाइम पसंदीदा किरदार, द प्रोफेसर और मनी हाइस्ट के अन्य किरदार के स्पेशल मैसेज भी शामिल हैं। इस पूरी वर्चुअल फैन पार्टी में नोरा फतेही, विशाल शेखर, तनिष्क बागची, सिंफनी ऑर्केस्ट्रा इंडिया की शानदार परफॉरमेंस होगी। भारतीय टेलीविजन होस्ट और एक्टर मनीष पॉल इस शो को प्रस्तुत करेंगे और इसमें सिंफनी ऑर्केस्ट्रा ऑफ इंडिया की मनमोहक इंस्ट्रूमेंटल प्रस्तुति भी होगी।
भारत में मनी हाइस्ट के प्रशंसकों को 03 दिसंबर को नेटफ्लिक्स के आगामी फाइनल सीज़न के वॉल्यूम 2 की झलक देखने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, वर्चुअल फैन पार्टी में एक स्पेशल सैक्शन भी होगा जो सीरीज़ के सर्वाधिक पसंदीदा किरदारों में से एक टोक्यो को सम्मान दिया जाएगा।
आगामी वर्चुअल फैन पार्टी के बारे में सौम्या राठौर, कैटेगरी लीड, पेप्सी कोला, पेप्सिको इंडिया ने कहा, ”पेप्सी ने हमेशा से पॉप कल्चर की धड़कन को समझा है – और इस तरह यह स्वैग पीढ़ी के लिए रोमांचकारी और समय से कदमताल मिलाने वाले अनुभवों को लेकर आती है। पेप्सी हमेशा से पार्टी स्टार्टर ब्रैंड रही है, और हम अपने ग्राहकों के लिए शानदार पार्टी अनुभव पेश करना चाहते हैं। कैम्पेन के पहले भाग में, हमने देखा कि पूरा देश आकर्षक गोल्डन पैक्स को हासिल करने के लिए मचलता रहा, और हमें पूरा यकीन है कि यह जश्न हरेक को याद रहेगा।”
शिल्पा सिंह, डायरेक्टर, मार्केटिंग पार्टनरशिप्स, नेटफ्लिक्स इंडिया ने कहा, ”नेटफ्लिक्स में हम, हमेशा से अपने प्रशंसकों के साथ जुड़ाव के रोचक तौर-तरीकों को तलाशते हैं। पेप्सी के साथ आगामी वर्चुअल फैन पार्टी लोकप्रिय सीरीज़ मनी हाइस्ट के प्रशंसकों का जश्न मनाने का जबर्दस्त प्लेटफार्म है। इस मौके पर जानी-मानी हस्तियों की परफॉरमेंस के चलते यह कभी न भुलाया जा सकने वाला अनुभव साबित होगी, ठीक वैसी ही जैसे कि यह सीरीज़ रही है।”
Add Comment