निसान इंडिया ने सितंबर 2021 में अपनी निसान और डाट्सुन रेंज के 2816 वाहनों की घरेलू थोक बिक्री की है। इस बिक्री में निसान मैग्नाइट के सफल लॉन्च का बहुत बड़ा योगदान है। सितम्बर 2020 के 780 वाहनों की तुलना में घरेलू थोक बिक्री में 261 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल हुई है। इसके साथ ही, सितम्बर 2021 में 5900 वाहनों का निर्यात किया गया जबकि सितंबर 2020 में केवल 211 वाहनों का निर्यात किया गया था।
निसान इंडिया ने वित्तीय वर्ष 2021 की पहली छमाही में पिछले वर्ष की तुलना में 459 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 18,591 यूनिट्स की घरेलू थोक बिक्री हासिल की है। निर्यात के मामले में निसान इंडिया ने इस वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में 18,608 यूनिट्स की बिक्री करके पिछले वर्ष की तुलना में 159 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की है।
निसान मोटर इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा, “इस त्योहारी सीजन में ग्राहक सेंटिमेंट बहुत सकारात्मक हैं, जिसके कारण बुकिंग में काफी बढ़ोतरी हुई है। बिग, बोल्ड और ब्यूटीफुल निसान मैग्नाइट को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और इस गाड़ी की 65,000 से ज़्यादा कस्टमर बुकिंग हो चुकी हैं। सेमी-कंडक्टर्स की कमी के चलते सप्लाई की चुनौती बनी हुई है। हम अपने ग्राहकों को समय पर गेम चेंजिंग एसयूवी निसान मैग्नाइट पहुंचाने के लिए सप्लाई चेन पार्टनर्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।”
नई निसान मैग्नाइट आज तक की सबसे बढ़िया और सबसे कम रखरखाव लागत यानि 30 पैसे/किमी (50,000 किलोमीटर के लिए) के साथ आती है। इसके साथ 2 साल (50,000 किमी) की वारंटी मिलती है, जिसे बहुत कम अतिरिक्त कीमत देकर 5 साल (100,000 किमी) तक बढ़ाया जा सकता है। निसान ग्राहक निसान सर्विस हब या निसान कनेक्ट के ज़रिए सर्विस की बुकिंग कर सकते हैं और निसान सर्विस कॉस्ट कैलकुलेटर के ज़रिए सर्विस में लगने वाले खर्च की ऑनलाइन जानकारी ले सकते हैं। इससे पूरी प्रक्रिया बहुत पारदर्शी हो जाती है और इसे निसान के 1500 से ज़्यादा शहरों में उपलब्ध 24/7 रोडसाइड असिस्टेंस का भी सहयोग मिलता है।
अपने ग्राहकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निसान डीलरशिप्स पर निसान और डाट्सुन कार लाने और उसे वापस ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए ‘कंवीनियंस ऑफ डोरस्टेप सर्विस’ और ‘पिक-अप एंड ड्रॉप-ऑफ’ सेवा उपलब्ध है। इससे संक्रमण का जोखिम कम होता है और ग्राहकों के अपने काम में भी बहुत कम बाधा पड़ती है। इसके साथ ही ‘निसान एक्सप्रेस सर्विस’ भी है जिसमें केवल 90 मिनट में तेज़ी के साथ गाड़ी की पूरी सर्विस की जाती है।
Add Comment