Home » एचडीएफसी बैंक ने प्रतिबंध हटने के बाद 4 लाख से अधिक कार्ड जारी किए
एचडीएफसी बैंक ने प्रतिबंध हटने के बाद 4 लाख से अधिक कार्ड जारी किए
एचडीएफसी बैंक ने प्रतिबंध हटने के बाद 4 लाख से अधिक कार्ड जारी किए
Featured Finance

एचडीएफसी बैंक ने प्रतिबंध हटने के बाद 4 लाख से अधिक कार्ड जारी किए

एचडीएफसी बैंक ने आज प्रतिबंध हटने के बाद से अब तक 4 लाख से अधिक क्रेडिट कार्ड जारी करने के नए रिकॉर्ड की घोषणा की है। बैंक द्वारा ये रिकॉर्ड 21 सितंबर, 2021 को ही बना लिया गया था और उसके बाद भी बैंक ने लगातार इस सेक्टर में आक्रामक तौर पर ग्रोथ को दर्ज किया है। बैंक क्रेडिट कार्ड सेगमेंट में कई सारे मजबूत उत्पादों और साझेदारियों के साथ अपने क्रेडिट कार्ड पोर्टफोलियो को नए सिरे से मजबूत बना रहा है और इसमें नए को-क्रेडिट कार्ड्स को लॉन्च कर रहा है।

बैंक ने 3 कार्ड फिर से री-लॉन्च करने की भी घोषणा की। एचडीएफसी बैंक के मिलेनिया, मनीबैक+ और फ्रीडम कार्डों को कई नए फीचर्स और लाभों को जोड़कर, ग्राहकों के हाथों में अधिक शक्ति प्रदान करने के लिए नए सिरे से तैयार किया गया है। बैंक द्वारा कई नए कार्ड प्रोडक्ट्स को क्रिएट और को-क्रिएटिंग प्रत्येक ग्राहक वर्ग को आगे बढ़ाने की बैंक की रणनीति का हिस्सा है; फिर चाहे वे कार्ड शहरी क्षेत्रों के लिए हो या ग्रामीण क्षेत्रों के लिए।

श्री पराग राव, ग्रुप हेड-पेमेंट्स, कंज्यूमर फाइनेंस, डिजिटल बैंकिंग एंड आईटी, एचडीएफसी बैंक ने कहा कि “कार्ड स्पेस में एक लीडर के रूप में, हमने वादा किया था, हम एक धमाके के साथ वापस आएंगे। अब हम न केवल नए ग्राहकों को प्राप्त करने के लिए, बल्कि अपने मौजूदा कार्डों पर ऑफर्स को बढ़ाने के लिए भी जोर दे रहे हैं।“

उन्होंने कहा कि “री-इन्वेंट करने, क्रिएट और को-क्रिएट करने की हमारी रणनीति ग्राहकों के खरीद व्यवहार, उनके द्वारा खर्च की जाने वाली श्रेणियों और खर्च के पैटर्न के विश्लेषण के आधार पर तैयार की गई है। हमने अपनी रणनीति तैयार करने और उसे तेज करने में जो महीने बिताए हैं, वे अब फल दे रहे हैं। हम त्योहारों के मौसम में अपने ग्राहकों के लिए अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ पेशकश और अनुभव पेश करने के लिए तैयार हैं।”