Home » वीरेंद्र सहवाग और समीर कोच्‍चर ने फ्लिपकार्ट वीडियो पर पावर प्‍ले विद चैंपियंस के साथ की वापसी
Business Featured Sports

वीरेंद्र सहवाग और समीर कोच्‍चर ने फ्लिपकार्ट वीडियो पर पावर प्‍ले विद चैंपियंस के साथ की वापसी

प्रेडिक्‍शंस का सिलसिला फिर से शुरू होने वाला है क्‍योंकि वीरेंद्र सहवाग और समीर कोच्‍च फ्लिपकार्ट वीडियो के क्रिकेट क्विज़ शो पावर प्‍ले विद चैंपियंस के सीज़न 2 में बैक टू द पिचके साथ वापसी कर रहे हैं। सहवाग एवं समीर की ‘यारी’ने क्रिकेट के कद्रदानों को पहले भी काफी मनोरंजन की खुराक दी है और इस बार भी यह रोचक रहेगा। यह शो दर्शकों को आगामी क्रिकेट टूर्नामेंट के जरिए मनोरंजन की खुराक देगा और साथ ही वे अपने मनपसंद गेम के बारे में अपनी जानकारी की परख भी कर सकते हैं। इसके अलावाहर एपिसोड में 6 सवालों के सही जवाबों के बदले उन्‍हें आकर्षक पुरस्‍कार जीतने का भी मौका मिलेगा।

वीरू पाजी हमेशा की तरह गेम मास्‍टर हैं जो आगामी मैचों के बारे में अपनी विशेषज्ञ राय देंगेखिलाड़‍ियों के प्रदर्शन पर अपने विचार रखेंगे और सीज़न के बारे में पूर्वानुमान भी व्‍यक्‍त करेंगे। दूसरी तरफसमीर अपने चुटीले अंदाज़ में वीरू पाजी के साथ दिलचस्‍प जुगलबंदी करेंगे। तो फिर अब जबकि प्रशंसक असली खेलसे जुड़ने के लिए तैयार हैंफ्लिपकार्ट वीडियो ने अपने यूज़र्स के क्रिकेटव्‍युइंग अनुभव को बेहतर बनाने की तैयारी की है। तो हर दिन फ्लिपकार्ट ऍप पर पावर प्‍ले विद चैंपियंस के साथ जुड़ें।

इस जुड़ाव और आगामी मैचों के बारे में वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ”मैं प्र‍ेडिक्‍शंस का सिलसिला पर पावरप्‍ले विद चैंपियंस के साथ फ्लिपकार्ट वीडियो पर वापसी को लेकर बेहद खुश हूं। समीर मेरे भाई जैसे हैं। हम दोनों लड़ते हैंझगड़ते हैं और पूरे शो में एक दूसरे की टांग खींचते हैं।

इस जुड़ाव और आगामी मैचों के बारे में समीर कोच्‍चर ने कहा, ”शानदार बल्‍लेबाजी का सीज़न फिर लौट चुका है और मैं फ्लिपकार्ट वीडियो पर एक बार फिरहरेक के मनपसंद वीरू पाजी के साथ मिलकर पावर प्‍ले विद चैंपियंस के एक और सीज़न की मेज़बानी को लेकर काफी खुश हूं। नए गेम को लेकर मैं बेहद रोमांचित हूं।

फ्लिपकार्ट ऍप पर शो अब लाइव है और यूज़र्स ऍप के होमपेज पर बॉटम राइट में वीडियो आइकॅन पर क्लिक कर इसे एक्‍सेस कर सकते हैं। सहवाग और समीर के साथ क्विज़ में भाग लेकर यूज़र्स को हर दिन कई तरह के पुरस्‍कार जीतने का भी मौका मिलेगा।

**डिस्‍क्‍लेमर: फ्लिपकार्ट द्वारा तैयार कन्‍टेंट केवल कस्‍टमर एंगेजमेंट के लिए है। फ्लिपकार्ट का किसी भी क्रिकेट लीग या संगठन के साथ कोई एसोसिएशन नहीं है।