Home » एचडीएफसी बैंक भारत में सबसे उत्कृष्ट कंपनी
Featured Finance

एचडीएफसी बैंक भारत में सबसे उत्कृष्ट कंपनी

प्रतिष्ठित पब्लिकेशन ‘‘एशियामनी’’ द्वारा किये गये एक सर्वेक्षण के अनुसार एचडीएफसी बैंक लिमिटेड को ‘‘भारत की सबसे उत्कृष्ट कम्पनी’’ के रूप में चयनित किया गया है।

एशिया के उत्कृष्ट कम्पनीज के रूप में जाना-जाने वाला यह पोल उन सूचीबद्ध कम्पनियों को स्वीकार करने के लिये तैयार किया गया है, जिन्होने वित्तीय, प्रदर्शन, प्रबंधन टीम उत्कृष्टता, निवेशक संबंध एवं सीएसआर पहल जैसे क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन  किया है। इसके अलावा इस सर्वेक्षण का उद्देश्य सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कम्पनियों को दो श्रेणियों देश  एवं क्षेत्र के अनुरूप, जिनमें यह संचालित होता है की पहचान करना है।1,070 से अधिक फंड मैनेजरों, विश्लेषकों, बैंकरों और रेटिंग एजेंसियों ने मतदान में भाग लिया जो 16 जुलाई, 2021 को संपन्न हुआ। .

एचडीएफसी बैंक को भारत में सूचीबद्ध कंपनियों में सबसे अधिक वोट मिले, जिसके कारण बैंक को ‘भारत में समग्र रूप से सबसे उत्कृष्ट कंपनी’ से सम्मानित किया गया।

बैंकिंग क्षेत्र’ के रूप में वोट देने के अलावा यह बैंक 2018 में मतदान की शुरुआत के बाद से लगातार चौथे वर्ष सम्मानित किया गया है।

एचडीएफसी बैंक के सीएफओ श्री श्रीनिवासन वैद्यनाथन ने कहा कि,  “हम वास्तव में एशियामनी पोल में शीर्ष सम्मान से सम्मानित होने के लिए विनम्र हैं। इसके अलावा, हम मतदान में भाग लेने वालों के प्रति प्रसन्न और आभारी हैं, जिन्होंने बैंक में अपना विश्वास दिखाया,”