Home » कोटक महिन्द्रा बैंक ने हैल्थकेयर फाइनेंसिंग के कारोबार में रखा कदम
Business Featured Health Care

कोटक महिन्द्रा बैंक ने हैल्थकेयर फाइनेंसिंग के कारोबार में रखा कदम

को

स्वास्थ्य के क्षेत्र पर तीक्ष्ण ध्यान देते हुए कोटक महिन्द्रा बैंक लिमिटेड (केएमबीएल) ने आज हैल्थकेयर फाइनेंसिंग सॉल्यूशंस प्रस्तुत करने की घोषणा की है जिनमें हैल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर लोन, मेडिकल इक्विपमेंट फाइनेंस व अनसेक्योर्ड हैल्थकेयर लोन शामिल हैं। इन उत्पादों से स्वास्थ्य प्रणाली के प्रमुख स्टेकहोल्डरों जैसे अस्पतालों, प्रयोगशालाओं, डायग्नोस्टिक केन्द्रों, नर्सिंग होम्स, क्लीनिक्स, डॉक्टरों तथा चिकित्सा उपकरण विनिर्माताओं एवं डीलरों को बहुत मदद मिलेगी।

केएमबीएल ने आकर्षक ब्याज दरों पर ये उत्पाद प्रस्तुत किए हैं जो उपरोक्त सभी अहम स्टेकहोल्डरों की वित्तपोषण की आवश्यकताओं को पूरा करेंगे। इन उत्पादों में शामिल हैं – इनोवेटिव कर्ज़ सुविधाएं जैसे 50 लाख रुपए तक के ऋण के लिए इंस्टा प्रोग्राम। सुनील डागा, प्रेसिडेंट व हैड – बिज़नेस बैंकिंग असैट्स, कोटक महिन्द्रा बैंक ने कहा, ’’इसमें कोई शक नहीं की आगामी 3-5 वर्षों में और उसके बाद भी, स्वास्थ्य कल्याण भारत के लिए प्राथमिकता वाला क्षेत्र रहेगा। महामारी ने जता दिया है की स्वास्थ्य क्षेत्र का महत्व कितना अधिक है और देश के स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर की गुणवत्ता व क्षमता दोनों में बेहतरी के लिए और ज़्यादा खर्च एवं निवेश की ज़रूरत है। इसके अलावा हम देख रहे हैं की स्वास्थ्य और आरोग्य के विषय में लोगों की जागरुकता बढ़ रही है।’’

’’यह उद्योग इस वक्त निर्णायक मोड़ पर है और हमारा मानना है की संपूर्ण आपूर्ति श्रंृखला हेतु वित्तपोषण के विकल्पों की कस्टमाइज़्ड एवं विविधतापूर्ण रेंज प्रस्तुत करने का यह बिल्कुल सही समय है। कोटक की हैल्थकेयर फाइनेंसिंग सुविधा भारतीय स्वास्थ्य सेवा उद्योग की वृद्धि में मददगार साबित होगा,’’ सुनील ने कहा।