Home » फ्लिपकार्ट ने किया त्‍योहारी सीज़न का आगाज़
Business Featured

फ्लिपकार्ट ने किया त्‍योहारी सीज़न का आगाज़

भारत के स्‍वदेशी ई-कॉमर्स मार्केटप्‍लेस फ्लिपकार्ट ने अपने सबसे प्रमुख इवेंट – द बिग बिलियन डेज़ (TBBD)का आयोजन आगामी 7 से 12 अक्‍टूबर के दौरानकरने की आज घोषणा के साथ ही देश में त्‍योहारी सीज़न का आगाज़ कर दिया है। छह दिनों तक चलने वाले इस शॉपिंग उत्‍सव के दौरानलाखों उपभोक्‍ताओं समेत विक्रेताओंलघु व्‍यवसायोंकारीगरोंकिराना स्‍टोर्सब्रैंड्स तथा ई-कॉमर्स इकोसिस्‍टम पार्टनर्स को फेस्टिवल सीज़न का उल्‍लास जी-भरकर अनुभव करने का मौका मिलेगा। पहली बारनॉन-प्‍लस ग्राहकों को फ्लिपकार्ट ऍप पर अपने 50 अर्जित सुपरकॉइन्‍स को रीडीम करने के बदले अर्ली एक्‍सेस की सुविधा भी मिलेगी। इस सालद बिग बिलियन डेज़ देशभर के महानगरों से लेकर टियर 2 शहरों एवं अन्‍य क्षेत्रों के कई स्‍वदेशी ब्रैंड्स एवं विक्रेताओं के लिए भी ढेरों नए अवसरों को लेकर आया है।

पिछले करीब डे़ढ़ वर्षों मेंफ्लिपकार्ट का ज़ोर एमएसएमई के लिए एक मजबूत रिटेल इकोसिस्‍टम तैयार करने तथा उन्‍हें अपने कारोबारों में नए सिरे से जान फूंकने का अवसर दिलाने पर रहा है। फ्लिपकार्ट ने देश के प्रत्‍येक भाग के उपभोक्‍ताओं को मूल्‍य दिलाने की दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ी है और सभी के लिए विस्‍तृत चयन की सुविधा के साथ-साथ टैक्‍नोलॉजी की ताकत भी जुटायी है। इस साल फ्लिपकार्ट के द बिग बिलियन डेज़ के दौरान उपभोक्‍ताओं को नए लॉन्‍चगेम्‍सइंटरेक्टिव वीडियोलाइव स्‍ट्री‍म और रिवार्ड्स का लाभ मिलेगा।

द बिग बिलियन डेज़ 2021 की घोषणा करते हुए कल्‍याण कृष्‍णमूर्ति, मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी, फ्लिपकार्ट ग्रुप ने कहा, ”हर सालद बिग बिलियन डेज़ भारत के त्‍योहारी सीज़न की शुरुआत का ऐलान होता है और हर बार हम पिछली बार की तुलना में कहीं बेहतर अनुभव उपभोक्‍ताओंविक्रेताओं तथा ब्रैंड पार्टनर्स के लिए लेकर आते हैं। पिछले साल हमने अपने इकोसिस्‍टम पार्टनर्स के साथ मिलकरउपभोक्‍ताओं के स्‍तर पर खरीदारी को प्रोत्‍साहित करने वाले कई नए अवसरों को जुटाया है ताकि इस चुनौतीपूर्ण दौर में भारत की अर्थव्‍यवस्‍था में नई जान फूंकी जा सके। फ्लिपकपार्ट द्वारा अपने उपभोक्‍ताओं के लिए मूल्‍य जुटाने तथा एमएसएमईविक्रेताओं एवं लाखों किराना पार्टनर्स हेतु अवसरों के सृजन और ई-कॉमर्स के माध्‍यम से रोज़गार के अवसरों को पैदा करने की प्रतिबद्धता इस बात का प्रमाण है कि देश ने पिछले डेढ़ वर्षों में ई-कॉमर्स को किस हद तक अपनाया है और द बिग बिलियन डेज़ वास्‍तव मेंसमुदाय को वापस सौंपने तथा समूचे देश में उत्‍सवों का उल्‍लास भरने के हमारे प्रयासों को दर्शाता है।‘