Home » वरूणा फैशन हाऊस ने लाँच किये ब्राण्ड उत्पाद
Business Featured

वरूणा फैशन हाऊस ने लाँच किये ब्राण्ड उत्पाद

कपडे़ एवं जुते के ब्राण्ड लाँच किये गये होटल रेडीसन्स में मि. एन्टोन ली  प्रमोटर एक्सस्टेप इंडिया ने अपने जुते का ब्राण्ड एक्सस्टेप को लॉच किया,  मि. एन्टोन ली ने रिटेलर्स को बताया कि  एक्सस्टेप एक बेहतरीन उत्पाद है, जो कि ग्राहक की आवश्यकता अनुसार बनाया गया है। हम सभी एक टीम के अनुसार काम करेंगे एवं सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते है।

श्री राहुल सिंह, ब्राण्ड ऑइकन/अभिनेता ने आऊटलास को लॉच किया। श्री राहुल सिंह ने बताया कि  आऊटलास की शुरुआत एक विज़न के साथ की गई है, हमारा उदेश्य है कि आम आदमी को उत्तम उत्पाद एक बेहतरीन मूल्य के साथ साथ उच्चतम क्वालीटी उपलब्ध हो। अपने सपने को राजस्थान राज्य में साकार करने के लिए आपने वरूणा फैशन हाऊस से अनुबन्ध कर, हकीकत में बदलते देखना चाहते है। उपस्थित रिटेलर्स ने दोनों ब्राण्ड्स को परखा एवं बेहतरीन होने की सराहना की। वरूणा फैशन हाऊस ने सभी रिटेलर्स को उत्पाद समय पर उपलब्ध कराने का विश्वास दिलाया। श्री नेहरा प्रोपराइटर वरूणा फैशन हाऊस ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया ।

फुटवीयर कम्पनी लिबर्टी का मेगा ट्रेड शो होटल रेडीसन्स, जयपुर में आयोजित हुआ। श्री रामनाथ वर्मा लिबर्टी के नेशनल रिटेल हेड ट्रेड शो में उपस्थित रहें। श्री वर्मा द्वारा दीप प्रवजल्लन कर शो का शुभारम्भ किया एवं लिबर्टी के विंटर रेंज से सभी रिटेलर्स को अवगत कराया। श्री वर्मा ने विश्वास दिलाया कि  लिबर्टी  सभी ग्राहकों की आवश्यकता अनुसार उत्पाद समय पर एवं उचित दर पर उपलब्ध कराने के लिए कटीबध है।

रिटेलर्स से अनुरोध किया गया कि कोविड-19 की गाइडलाइन्स की अनुपालना करते हुए व्यवसाय करें। श्री राजेश नेहरा प्रोपराइटर कनक फैशन हाऊस ने बेहतरीन ग्राहक सेवा एवं उत्पाद उपलब्ध कराने का विश्वास दिलाया। श्री नेमीचन्द ने उपस्थित मेहमानों, रिटेलर्स, मिडियाकर्मी एवं होटल के सभी स्टाफ का धन्यवाद दिया।