Home » न्युवोको विस्टास के चित्तौड़ सीमेण्ट प्लाण्ट में कोविड-19 टीकाकरण शिविर आयोजित
Business Featured

न्युवोको विस्टास के चित्तौड़ सीमेण्ट प्लाण्ट में कोविड-19 टीकाकरण शिविर आयोजित

न्युवोको विस्टास कॉर्प. लिमिटेड के चित्तौड़ सीमेण्ट प्लाण्ट में लगातार दो दिन ‘कार्यस्थल टीकाकरण’ के तहत कोविड-19 प्रतिरक्षक टीकाकरण शिविर लगा। जिला उद्योग केंद्र के तत्वावधान में और जिला कलेक्टर के सौजन्य से स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन में यह शिविर आयोजित हुए। विभिन्न आयु-वर्ग के कुल 380 व्यक्तियों ने शिविर में टीका लगवाया जिनमें से अधिकतर लाभार्थी न्युवोको के चित्तौड़ सीमेण्ट प्लाण्ट में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी थे। इनके परिवारजन और आस-पास के ग्रामनिवासी और हितधारकों ने भी शिविर का लाभ लिया। दो शिविर मिलाकर कुल 380 व्यक्तियों को कोविशील्ड टीका लगवाया गया। जहाँ अधिकतर ने अपनी दूसरी खुराक लेकर अपना टीका कवच संपूर्ण किया, वहीं कुछ व्यक्ति जो अभी तक टीकाकरण से वंचित रहे थे, कंपनी के प्रोत्साहन से उन्होंने टीके की पहली खुराक ली।

इस उपलक्ष्य पर न्युवोको के स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय प्रमुख श्री रवींद्र धारकर मौजूद थे। श्री धारकर ने प्लाण्ट के प्रयासों और जिला उद्योग केंद्र के सहयोग से इन शिविरों के आयोजन और संयंत्र कर्मियों और उनके परिवारजनों के टीका लगवाने की पहल की प्रशंसा की। उन्होंन चित्तौड़ सीमेण्ट प्लाण्ट के प्लाण्ट मैनेजर श्री संजय कुमार त्यागी समेत उपस्थित सभी व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि टीकाकरण पूर्ण करने के बाद भी कोविड-19 संक्रमण होने के आसार पूरी तरह शून्य नहीं होते, लेकिन बीमारी की गंभीरता अवश्य कम रहती है। इसलिए टीकाकरण जितना महत्वपूर्ण है, मास्क का प्रयोग एवं दूरी का लगातार पालन करना भी उतना ही आवश्यक है।

अन्य विशिष्ट अतिथियों में कंपनी के निंबोल सीमेण्ट प्लाण्ट के प्रमुख श्री अमित पीडीहा और कंपनी मुख्यालय से श्री राजेश दुबे मौजूद थे।