Home » एचडीएफसी बैंक ने एनएसआईसी के साथ समझौता किया
Featured Finance

एचडीएफसी बैंक ने एनएसआईसी के साथ समझौता किया

एमएसएमई का सहयोग करने के अपने प्रयास जारी रखते हुए भारत के सबसे बड़े निज़ी क्षेत्र के बैंक, एचडीएफसी बैंक ने देश में मौजूद एमएसएमई को
क्रेडिट सपोर्ट देने के लिए नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज़ कॉर्पोरेशन (एनएसआईसी) के साथ एक समझौतापत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस गठबंधन के तहत, एचडीएफसी बैंक एमएसएमई को विशेष रूप से तैयार स्कीम्स प्रदान करेगा, ताकि उनकी प्रतिस्पर्धात्मकता में वृद्धि हो। वित्त की इस व्यवस्था के तहत, एचडीएफसी बैंक की शाखाएं अपने आसपास के क्षेत्रों एवं देश में अन्य महत्वपूर्ण औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित एमएसएमई परियोजनाओं को सहयोग प्रदान करेंगी।

इस समझौतापत्र पर हस्ताक्षर ओखला, नई दिल्ली स्थित एनएसआईसी कार्यालय में श्री गौरंग दीक्षित, डायरेक्टर ऑफ फाईनेंस, एनएसआईसी एवं श्री अखिलेश कुमार रॉय, नेशनल हेड, सेल्स एक्सिलेंस एवं ट्रांसफॉर्मेशन, एचडीएफसी बैंक के द्वारा किया गया। इस ईवेंट में श्री राहुल शुक्ला, ग्रुप हेड, कमर्शियल एवं ग्रामीण बैंकिंग, एचडीएफसी बैंक ने हिस्सा लिया तथा एनएसआईसी के ज़ोनल कार्यालयों को संबोधित कर देश में एमएसएमई परिवेश को मजबूत बनाने के लिए अपने पूरे सहयोग का आश्वासन दिया।

श्री राहुल शुक्ला, ग्रुप हेड, कमर्शियल एवं ग्रामीण बैंकिंग, एचडीएफसी बैंक ने कहा, ‘‘बैंक के रूप में हमें अर्थव्यवस्था को पुनः शुरू करने और गति देने के इस बड़े प्रयास का हिस्सा बनने की खुशी है। हमारा मानना है कि एनएसआईसी के साथ यह साझेदारी एमएसएमई सेक्टर की वृद्धि में मदद करेगी, जो आर्थिक विकास एवं नौकरियों के सृजन की दृष्टि से देश की रीढ़ है।’’