Home » एनयू ने प्रोफेसर राजेश खन्ना को अध्यक्ष नियुक्त किया
Education Featured

एनयू ने प्रोफेसर राजेश खन्ना को अध्यक्ष नियुक्त किया

एनआईआईटी युनिवर्सिटी (एनयू) ने पूर्व में आईआईटी दिल्ली के छात्रों के फैकल्टी एवं डीन रह चुके प्रोफेसर राजेश खन्ना को नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। प्रोफेसर खन्ना आईआईटी दिल्ली में गत 23 वर्षों के कार्यकाल के दौरान कैमिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख, डीन ऑफ स्ट्डेंट्स, स्पोर्ट्स फैकल्टी इन्चार्ज, छात्र समिति के फैकल्टी एडवाइजर एवं अनगिनत छात्रों के सरंक्षक के रूप में अपनी भूमिका निभाई है। खन्ना संयुक्त प्रवेश परीक्षा के उपाध्यक्ष पद पर भी कार्य कर चुके है। दो हजार से ज्यादा प्रशंसा पत्र के साथ उनकी शोध को वैज्ञानिक समुदाय ने काफी सराहा है।

बोर्ड में प्रोफेसर खन्ना का स्वागत करते हुऐ, मि. राजेद्र एस पंवार, संस्थापक एनआईआईटी युनिवर्सिटी ने कहा कि, प्रोफेसर खन्ना के अनुभव के साथ एनयू उद्योग सम्बद्व, प्रोद्योगिकी आधारित, अनुसंधान संचालन एवं निर्बाध शिक्षा पर अपनी पकड़ को ओर मजबूत कर सकेगा। गत 18 मर्हीनों में महामारी ने हमें अपनी शिक्षा प्रणाली और हमारे मूल्यांकन मॉडल का पुनर्मूल्यांकन करने के लिए मजबूर किया है। मुझे विश्वास है कि प्रोफेसर खन्ना के मार्गदर्शन विश्वविद्यालय उद्योग के लिये स्नातक तैयार करने एवं भावि शिक्षा प्रदान करेगा। पूर्व आईआईटीयन प्रोफेसर खन्ना ने आईआईटी कानपुर से कैमिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक, एम.टेक और पीएचडी की उपाधि प्राप्त की ।

प्रो. राजेश खन्ना, अध्यक्ष, एनआईआईटी विश्वविद्यालय ने कहा, हमारी पीढ़ी के बेहतरीन विभागों से तैयार किये गये “किसी संस्थान से जुड़ना मेरे लिए सौभाग्य की बात है विश्वविद्यालय की नई ऊचाइयों पर ले जाने के लिये मैं टीम के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं उत्कृष्टता के एक संस्थान के रूप में संकल्पित, एनयू शिक्षा प्रदान करता है, जो चार सिद्धांतो पर आधारित है उद्योग से जुड़े, प्रौद्योगिकी-आधारित, अनुसंधान- संचालित और निर्बाध प्रदान करने के मूल सिद्धांत शिक्षा। एनयू ज्ञान अर्थव्यवस्था की उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए मजबूत उद्योग संबंधों और एक शोध-उन्मुख दृष्टिकोण के निर्माण पर अपने ध्यान के माध्यम से अच्छी तरह से तैयार है ।