आईटीसी का सनफीस्ट बाउंस, जो कि क्रीम बिस्किट सेगमेंट में मार्केट लीडर है और बच्चों और बड़ों, सभी के बीच काफी पसंद किया जाता है, ने अपनी क्रीम बिस्किट्स की पूरी रेंज में अब ग्लूकोज़ को भी शामिल कर लिया है। ऐसा पहली बार होगा जब ग्राहक सनफीस्ट बाउंस के ऑरेंज, चॉकलेट, पाइनएप्पल, और इलायची फ्लेवर वाले मज़ेदार और स्वादिष्ट क्रीम बिस्किट्स का आनंद ग्लूकोज़ के साथ ले सकेंगे।
ग्राहकों के बीच एक सर्वे में पाया गया कि माताएं, अपने बच्चों को ऐसे प्रोडक्ट्स देना पसंद करती हैं जो अतिरिक्त अच्छाई के साथ आते हों। इसलिए सनफीस्ट बाउंस ने ग्राहकों के ग्लूकोज़ बिस्किट खाने के अनुभव को और बेहतर बनाने का फैसला किया, जहां एक ही बिस्किट में क्रीम और ग्लूकोज़, दोनों का मज़ा लिया जा सकता है।
इस लॉन्च पर और जानकारी देते हुए श्री अली हैरिस शेरे, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, बिस्किट्स एंड केक्स क्लस्टर, फूड डिविजन, आईटीसी लि. ने कहा कि, “ग्लूकोज़ और क्रीम बिस्किट्स, दोनों ही बिस्किट सगमेंट की सबसे बड़ी श्रेणी हैं। लेकिन ग्लूकोज़ बिस्किट्स में फिलहाल कुछ समय से कुछ नया देखने को नहीं मिला है। सनफीस्ट बाउंस के पोर्टफोलियो में ग्लूकोज़ को जोड़कर हम क्रीम बिस्किट कैटेगरी में न सिर्फ एक अनोखा कॉम्बिनेशन दे पाएंगे बल्कि क्रीम बिस्किट खाने वाले ग्राहकों को एक नया विकल्प भी मिलेगा। हमें उम्मीद है कि इस लॉन्च से क्रीम बिस्किट पसंद करने वाले ग्राहकों को कुछ अलग अनुभव मिलेगा, जिससे सनफीस्ट बाउंस को ग्राहक और ज्यादा पसंद करेंगे।”
ग्लूकोज़ वाला नया सनफीस्ट बाउंस 5 और 10 रुपए की कीमत में महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उड़ीसा मार्केट में सभी दुकानों में उपलब्ध है।
Add Comment