एमएसएमई के लिए व्यवसाय करने की प्रक्रिया सुगम बनाने की राजस्थान सरकार की योजना के अनुरूप, भारत की प्रख्यात टेक्नोलॉजी-केंद्रित फॉरेक्स कंपनी माईफॉरेक्सआई लगभग एक लाख छोटे उद्यमियों को अगले दो साल में राज्य से फॉरेक्स लेनदेन में पूंजी बचत करने में मदद करेगी।
यह देखा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ समझे जाने वाले एमएसएमई निर्यात और आयात के लिए मुद्रा विनिमय पर अपनी 1 प्रतिशत तक पूंजी देने को बाध्य होते हैं। यह गैर- पारदर्शी विनिमय दर और मध्यस्थों द्वारा लिए जाने वाले अतिरिक्त शुल्क की वजह से होता है। विदेशी व्यापार की मात्रा के आधार पर, एमएसएमई को महज एक साल में फॉरेक्स सौदों में लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ता है। ज्यादातर एमएसएमई इस नुकसान से पूरी तरह अवगत नहीं हैं, क्योंकि व्यावसायिक चुनौतियों का प्रबंधन करने पर ज्यादा जोर देते हैं।
माईफॉरेक्सआई के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनंद टंडन ने आज यहां पत्रकारों को बताया, ‘यह कहावत है – ‘एक रुपया बचाना एक रुपया कमाना है’। एमएसएमई की तुलना में कहीं और इसका महत्व नहीं है। यदि आप एमएसएमई हैं तो नए निवेश या ऋण हासिल करना बड़ी चुनौती है। इसलिए, यह जरूरी है कि आप हरसंभव तौर पर बचत करें। हम आपको आपके फॉरेक्स सौदों में ऐसा करने में सक्षम बनाएंगे।’
एमएसएमई के साथ भागीदारी के जरिये, माईफॉरेक्सआई फॉरेक्स सौदों के लिए पारदर्शी व्यवस्था के बारे में जागरूकता पैदा करेगी। वह एमएसएमई व्यावसायिक समुदाय को पूरी पारदर्शिता के साथ सही दरों पर मुद्राओं के विनिमय में मदद करेगी। कंपनी ने समान नाम (माईफॉरेक्सआई) से अपना मोबाइल एप्लीकेशन बनाया है, जो गूगल प्ले स्टोर के साथ साथ ऐपल स्टोर पर उपलब्ध है। कंपनी एमएसएमई को उनके ग्राहकों से जल्द भुगतान हासिल करने में भी सक्षम बनाएगी।
कंपनी भारत सरकार के ‘डिजिटल इंडिया’ कार्यक्रम के अनुरूप कार्य कर रही है, और चौबीसों घंटे सेवाएं प्रदान करती है जिससे एमएसएमई को अपनी कार्यशील पूंजी जरूरतों के लिए ज्यादा रकम हासिल करने में मदद मिल रही है।
टंडन ने कहा, ‘ज्यादा कार्यशील पूंजी का मतलब है कि आप ज्यादा ग्राहकों को सेवा प्रदान कर सकते हैं और अपनी वैश्विक उपस्थिति बढ़ा सकते हैं।’
भारत के कुल निर्यात में एमएसएमई का करीब 48 प्रतिशत और देश की जीडीपी में लगभग 30 प्रतिशत योगदान है। हालांकि फॉरेक्स की जानकारी कुल एमएसएमई में से सिर्फ 1 प्रतिशत से भी कम के लिए उपलब्ध है। यह कारोबार की बड़ी मात्रा को देखते हुए बेहद कम है।
Add Comment